दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आरोपों को लेकर गुरुवार को पलटवार किया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को 15 साल तक चलाने में अपनी नाकामी के लिए बहाना नहीं बनाने को कहा. केजरीवाल ने एक के बाद एक कई ट्वीट में कहा कि दिल्ली नगर निगम के अगले चुनाव में लोगों को यह तय करना है कि उन्हें कूड़े की दिल्ली चाहिए या साफ सुथरी दिल्ली चाहिए.
केजरीवाल ने कहा, "15 साल से जो काम आप नहीं कर पाये, अब आपको तीन साल और चाहिए? जनता आप पर भरोसा क्यों करे? आप रहने दीजिए. आपसे नहीं होगा. अब हम दिल्ली को कूड़ा मुक्त करके दिखाएंगे."
दिल्ली के सीएम एमसीडी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शाह द्वारा उनकी पार्टी पर लगाए गए आरोपों का जवाब दे रहे थे. शाह ने आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल की आप पार्टी चाहती है कि दिल्ली 'आप निर्भर' हो, जबकि भाजपा चाहती है कि राष्ट्रीय राजधानी आत्मनिर्भर हो.
अमित शाह ने यहां तेहखंड में कचरे से बिजली बनाने के संयंत्र (डब्ल्यूटीई) का उद्घाटन करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने पूर्व के तीन नगर निकायों के साथ सौतेला व्यवहार किया. उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल सरकार पर इन तीनों निकायों के 40 हजार करोड़ रुपये बकाया हैं.
केजरीवाल ने अपने जवाब में कहा, "केंद्र सरकार ने 15 साल में एमसीडी को कितने पैसे दिये? दोनों जगह भाजपा की डबल इंजन की सरकार थी. अपनी नाकामी के बहाने मत बनाइये. जनता को बताइए आपने 15 साल में क्या काम किया. मैं चुनौती देता हूं कि कोई एक काम बता दीजिए."