आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर हमला बोला. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी के पास अभी तक कोई मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है... न कोई विजन है कि वे दिल्ली में क्या काम करेंगे? पिछले 10 सालों में उन्होंने कोई काम नहीं किया. इसलिए बीजेपी केवल आम आदमी पार्टी को गालियां देकर ये चुनाव लड़ना चाहती है. हम लोगों को बता रहे हैं कि पिछले 10 सालों में हमने क्या काम किया? आने वाले 5 सालों में क्या काम करेंगे, हमें हमारे कामों के बल पर वोट दो. लोगों को अब ये निर्णय लेना है कि काम के दम पर वोट देना है या गालियों के दम पर काम करना है.
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अभी तक अपने वादे पूरे नहीं किये हैं. वे सिर्फ आम आदमी पार्टी को गालियां देते हैं, कोई काम नहीं गिनवाते हैं.
पानी के बढ़े बिलों की कथित समस्या को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हम दिल्ली में हर परिवार को प्रतिमाह 20000 हजार से ज्यादा लीटर पानी मुफ्त दे रहे हैं. लगभग 12 लाख लोगों का पानी का बिल जीरो आता था, लेकिन मेरे जेल जाने के बाद, इन्होंने (केंद्र सरकार ) पता नहीं क्या गड़बड़ की है कि लोगों के लाखों-लाखों रुपये के पानी के बिल आने लगे हैं. मैं ऐसे लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा. पानी के बिल माफ किये जाएंगे. वे अभी से पानी के बिल भरना बंद कर दें. हम फिर सत्ता में आने पर बिल माफ कर देंगे. ये मेरी लोगों को गारंटी है.'
कांग्रेस और बीजेपी पर हमला करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'इन दोनों पार्टियों को अब ये घोषणा कर देनी चाहिए कि ये मिलकर चुनाव लड़ रही हैं, बीजेपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो गया है. आम आदमी पार्टी के खिलाफ लड़ रही हैं. चोरी-छिपे ये अलायंस करना ठीक नहीं है. कांग्रेस को तो जनता ने भी सीरियस लेना छोड़ दिया है.
दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव की तरीख का ऐलान होने वाला है. चुनाव फरवरी में होने हैं. कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं. आम आदमी पार्टी ने अपने 70 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है. कांग्रेस ने भी कुछ उम्मीदवारों की सूची जारी की है, लेकिन बीजेपी ने अभी तक किसी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है. हालांकि, बीजेपी ने दिल्ली में चुनाव कैंपेन शुरू कर दिया है. 3 जनवरी को दिल्ली के अशोक विहार में पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी को दिल्ली के लिए 'आपदा' बताया.
ये भी पढ़ें :- दिल्ली का दंगल : महिलाओं का वोट किसके साथ तो किसे मिलेगी चोट? आंकड़ों से समझिए