दिल्‍ली चुनाव को लेकर केजरीवाल का बड़ा बयान, कांग्रेस से गठबंधन पर खोले पत्‍ते

दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी क्‍या किसी अन्‍य पार्टी के साथ गठबंधन करेगी? ऐसा माना जा रहा था कि AAP और कांग्रेस का गठबंधन एक बार फिर देखने को मिल सकता है, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने अब स्थिति स्‍पष्‍ट कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए AAP का कोई गठबंधन नहीं होगा- अरविंद केजरीवाल
नई दिल्‍ली:

आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रैली के दौरान उन पर पानी फेंके जाने के बाद कहा कि हम कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दे उठाते रहे हैं, केंद्र से कार्रवाई की उम्मीद है. इसके साथ ही आप विधायक नरेश बाल्‍यान की गिरफ्तारी को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला किया. उन्‍होंने कहा कि क्या मुझ पर हमले और मेरे विधायक की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के व्यापारी, महिलाएं सुरक्षित महसूस करेंगे?

AAP का किसी पार्टी से नहीं होगा गठबंधन 

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'नरेश बाल्‍यान को फंसाया गया है. उन्‍हें खुद धमकी मिल रही थी. इस बारे में नरेश बाल्‍यान ने दिल्‍ली पुलिस को कई पत्र लिखे थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. दरअसल, नरेश बाल्‍यान खुद पीडि़त हैं.' साथ ही उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली की कानून व्‍यवस्‍था खराब होती जा रही है. मुझ पर फेंका गया तरल पदार्थ हानिरहित था, लेकिन यह हानिकारक हो सकता था. संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यह भी स्‍पष्‍ट कर दिया कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए AAP का कोई गठबंधन नहीं होगा. आम आदमी पार्टी दिल्‍ली के विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी, कांग्रेस के साथ उसका कोई गठबंधन करने का इरादा नहीं है. 

'खुलेआम सड़कों पर गोलियां चलाई जा रही'

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि ऐसा लगता है कि जैसे दिल्ली पर गैंगस्टर्स ने कब्जा कर लिया है. दिल्ली की सुरक्षा और कानून व्यवस्था केंद्रीय ग्रहमंत्री के अंतर्गत आती है.  उन्होंने कहा कि उनके एक विधायक नरेश बाल्‍यान ने एक गैंगस्टर की शिकायत पुलिस से की थी, लेक‍िन पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उल्टा हमारे विधायक को ही गिरफ्तार कर लिया. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से ठोस कदम उठाने की उम्मीद कर रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होती जा रही है. खुलेआम सड़कों पर गोलियां चलाई जा रही हैं. केजरीवाल ने अपने ऊपर हुए हमले का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि वह पदयात्रा में जा रहे थे, इस दौरान उनके ऊपर लिक्विड फेंका गया.

Advertisement

'उल्‍टा नरेश बाल्‍यान को ही कर लिया गिरफ्तार!'

केजरीवाल ने कहा कि उनके विधायक नरेश बाल्‍यान को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका कसूर यह था कि वह भी गैंगस्टर्स का पीड़ित था? उसके पास फिरौती और अन्य चीजों को लेकर एक गैंगस्टर की कॉल आ रही थी. केजरीवाल का कहना है कि विधायक ने डेढ़ वर्ष पहले पुलिस से मामले की शिकायत भी की थी और बताया था कि उसे कपिल सांगवान उर्फ नंदू नाम के गैंगस्टर की कॉल आ रही है. गैंगस्टर द्वारा विधायक और उसके परिवार को धमकियां दी जा रही रही थीं. केजरीवाल ने कहा कि उनके विधायक ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर से मामले की शिकायत की थी. इस शिकायत में विधायक ने पुलिस को बताया था कि गुंडे उनके बेटे को लेकर भी धमकियां दे रहे हैं. केजरीवाल के मुताबिक, उनके विधायक को वसूली करने के लिए मजबूर किया जा रहा था, लेकिन विधायक ने गैंगस्टर की बात नहीं मानी और उसका फोन काट दिया. केजरीवाल ने आरोप लगाया क‍ि बालियान की शिकायत पर कार्रवाई करने की बजाय पुलिस ने शनिवार को नरेश बालियान को ही गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

'दिल्ली में बिजनेसमैन आज डर के माहौल में जी रहे'

केजरीवाल के मुताबिक इस गिरफ्तारी के जरिए दिल्ली की जनता को यह संदेश दिया गया है कि यदि तुमने शिकायत करने की कोशिश की तो तुम्हारे ऊपर हमला भी कराया जा सकता है और तुम्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है. इसलिए शिकायत करने की हिम्मत मत करना. केजरीवाल का कहना है की पूरी दिल्ली में बिजनेसमैन आज डर के माहौल में जी रहे हैं. उन्हें फिरौती की कॉल आती है. यदि वह फिरौती नहीं देते हैं, तो थोड़े दिन बाद उनकी दुकान के बाहर शूटआउट हो जाता है. इसके जरिए यह संदेश दिया जाता है क‍ि फिरौती न देने पर उसके साथ कुछ भी हो सकता है.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में से एक पंचशील में 64 साल के बुजुर्ग की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. दिल्ली में बुजुर्ग, महिलाएं, व्यापारी दहशत के माहौल में जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज रविवार को वह तिलक नगर जा रहे हैं. यहां वह दो दुकानदारों से मिलेंगे। इन दुकानदारों की दुकान के बाहर कुछ दिन पहले शूटआउट किया गया था. केजरीवाल ने कहा कि इससे पहले वह दिल्ली के नागलोई इलाके में जा रहे थे, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें रास्ते में रोक दिया और वहां जाने नहीं दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 'ये AAP की पुरानी चाल...' : अरविंद केजरीवाल पर लिक्विड अटैक की घटना पर BJP

Featured Video Of The Day
Supreme Court ने Freebies पर दी सख्त टिप्पणी, राजनीतिक दलों पर निशाना