- अरुणाचल प्रदेश के निचले दिबांग घाटी के रोइंग कस्बे में एक किशोर प्रवासी मजदूर पर नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा था.
- आरोपी को माउंट कार्मल स्कूल के हॉस्टल में कई नाबालिग छात्राओं के यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार किया गया था.
- पीड़ित छात्राओं के माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गुरुवार रात से हिरासत में रखा था.
अरुणाचल प्रदेश के निचले दिबांग घाटी के रोइंग कस्बे में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. असम से आए एक किशोर प्रवासी मजदूर को कई नाबालिग लड़कियों के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में गुस्साई भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला. ये चौंकाने वाली घटना रोइंग पुलिस स्टेशन में हुई, जहां आरोपी को गुरुवार रात से रखा गया था. जानकारी के अनुसार, इस किशोर पर रोइंग में कई नाबालिग लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप था. एक पीड़िता के माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था.
हॉस्टल में घुसकर करता था यौन शोषण
सूत्रों के मुताबिक, युवक लोअर दिबांग घाटी जिले के माउंट कार्मल स्कूल, रोइंग की कई नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म का आरोपी था. सूत्रों ने बताया कि युवक सुरक्षा में ढील का फायदा उठाकर देर शाम स्कूल हॉस्टल में घुसता था और 6 से 8 साल की बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म करता था.
कुछ छात्रों के माता-पिता को इन घटनाओं के बारे में तब पता चला जब उनकी लड़कियों ने पेट दर्द और अन्य समस्याओं की शिकायत की और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. अधिकारियों के अनुसार, जैसे-जैसे कथित पीड़ितों की संख्या बढ़ने लगी, (जो माउंट कार्मल स्कूल के हॉस्टल की छात्राएं मानी जा रही थीं) तनाव बढ़ता गया.
थाने से खींचा और पीट-पीट कर मार डाला
चश्मदीदों ने बताया कि गुस्साई भीड़ ने पुलिस स्टेशन पर धावा बोल दिया, आरोपी को बाहर खींच लिया और उसे बेरहमी से पीटा. सूत्रों ने आगे बताया कि जब तक स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मी और केंद्रीय बलों के जवान पहुंचे, तब तक युवक ने दम तोड़ दिया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, भीड़ इतनी बड़ी थी कि पुलिस बल उनकी तुलना में कम पड़ गए.