विजेंदर सिंह रूसी प्रतिद्वंद्वी से हारे. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
भारत (India) के अनुभवी मुक्केबाज विजेंदर सिंह (Vijender Singh) के पेशेवर सर्किट पर अश्वमेधी अभियान पर शुक्रवार को रोक लग गई, जिन्हें रूस (Russia) के अर्तिश लोपसान (Artysh Lopsan) ने ‘बैटल ऑफ शिप' मुकाबले में हरा दिया. बीजिंग ओलंपिक 2008 के कांस्य पदक विजेता विजेंदर 2015 में पेशेवर सर्किट में उतरे थे और तब से लगातार 12 मुकाबले जीत चुके हैं.
अपना सातवां बाउट खेल रहे रूसी मुक्केबाज ने ‘मैजेस्टिक प्राइड कैसिनो' जहाज पर हुए इस मुकाबले में जीत दर्ज करके स्थानीय दर्शकों का दिल तोड़ दिया.
अगर सरकार ने कृषि कानून वापस नहीं लिए तो खेल पुरस्कार लौटा दूंगा : विजेंदर सिंह
पांचवें दौर में 1 मिनट और 9 सेकेंड के बाद रेफरी ने रूसी मुक्केबाज को विजयी घोषित किया.
VIDEO: रिंग में वापसी : रूस के मुक्केबाज लोपसान से भिड़ेंगे विजेंदर
Featured Video Of The Day
23 Crore Ka Bhaisa: Haryana का भैंसा Anmol जो खाता है Almonds, निगलता है Eggs और करवाता है Massage!