आप भी देखते रह जाएंगे... जब चित्रकार ने कोयले से दीवार पर उकेरा उम्मीदों का बजट

चित्रकार जुहैब खान ने कहा, “मैं एक चित्रकार हूं और समसामयिक घटनाओं पर आधारित कोयले से दीवार पर चित्र बनाता हूं. मोदी कार्यकाल का यह तीसरा बजट है, जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी संसद में पेश करेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमरोहा में एक चित्रकार ने दीवार पर उकेरा बजट का चित्र
नई दिल्ली:

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी. बजट से पहले उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक चित्रकार ने दीवार पर कोयले से अनोखी कारीगरी करते हुए, बजट का चित्र उकेरा है. इस चित्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करने जा रही हैं और एक परिवार को उनकी तरफ आशा भरी नजरों से देखते हुए दिखाया गया है. यह परिवार देश के लगभग 140 करोड़ लोगों के परिवार का प्रतीक है.

चित्रकार ने अपना नाम जुहैब खान अमरोहवी बताते हुए आईएएनएस से कहा, “मैं एक चित्रकार हूं और समसामयिक घटनाओं पर आधारित कोयले से दीवार पर चित्र बनाता हूं. मोदी कार्यकाल का यह तीसरा बजट है, जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी संसद में पेश करेंगी. उसके विषय में मैंने एक सात फुट का चित्र दीवार पर तैयार किया है, जिसमें एक परिवार वित्त मंत्री की तरफ बहुत ध्यान लगाकर आशा भरी निगाहों से देख रहा है. पूरा भारत यह आशा करता है कि यह बजट बहुत अच्छा बजट हो.”

चित्रकार जुहैब समय-समय पर देश में चल रहे समसामयिक मुद्दों पर ऐसे ही चित्र बनाते रहते हैं. उन्हें कोयले से दीवार पर चित्र बनाने के लिए जाना जाता है. इससे पहले भी वह कई मुद्दों पर चित्रकारी कर लोगों की प्रशंसा पा चुके हैं. बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार सुबह केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करेंगी. लोकसभा में बजट पर बुधवार से चर्चा शुरू होगी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक दिन पहले सोमवार को सदन में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-2024 पेश किया था. आर्थिक सर्वेक्षण पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए इसकी प्रशंसा की. पीएम ने कहा कि इसने हमारी अर्थव्यवस्था की मौजूदा ताकत को रेखांकित किया है और सरकार द्वारा लाए गए विभिन्न सुधारों के परिणामों को भी दर्शाता है.

Video : Budget 2024: Middle Class के लिए वित्त मंत्री के बजट में क्या होगा खास ?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi में Monday से 10वीं-12वीं छोड़कर बाकी सभी School बंद, CM Atishi ने की घोषणा | Breaking
Topics mentioned in this article