आध्यात्मिक नेता और ‘आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन' के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने नए काशी विश्वनाथ गलियारे की सराहना करते हुए रविवार को कहा कि इस पवित्र स्थल के दर्शन करने सदियों तक लाखों लोग आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां इस परियोजना का सोमवार को उद्घाटन करेंगे और इस कार्यक्रम में रविशंकर समेत बड़ी संख्या में आध्यात्मिक नेता तथा संत भाग लेंगे.
रविशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘जहां धर्म जागृत होता है, वहां सुख, समृद्धि एवं संतोष एक साथ फलित होने लगते हैं. आज से सदियों तक लाखों करोड़ों लोग यहां आएंगे. नरेंद्र मोदी जी और (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री) योगी आदित्यनाथ जी को इस अभूतपूर्व कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई.''
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘काशी नगरी, जो कि भारत की संस्कृति का केन्द्रबिंदु रही है, वहां एक भव्य मंदिर प्रांगण का उद्घाटन होने जा रहा है. हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने ऐसा अद्भुत निर्माण कर देश को सदा-सदा के लिए ऐसा उपहार दिया है जो सबकी कल्पना से परे है.''
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)