ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सैनिकों को खान-पान की चीजें मुहैया कराने वाले लड़के का खर्च उठाएगी सेना

गोलीबारी शुरू होने पर, सिंह सैनिकों के लिए पानी, बर्फ, चाय, दूध और लस्सी लेकर गया. लड़के के साहस और उत्साह को देखते हुए भारतीय सेना की गोल्डन एरो डिवीजन ने उसकी शिक्षा का पूरा खर्च उठाने का वादा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारतीय सेना ने पंजाब के तारा वाली गांव के शावन सिंह की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का निर्णय लिया है
  • शावन सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सैनिकों को पानी, चाय, दूध और लस्सी जैसी वस्तुएं उपलब्ध कराईं
  • पश्चिमी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने फिरोजपुर छावनी में शावन सिंह को सम्मानित किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चंडीगढ़:

भारतीय सेना ने रविवार को कहा कि वह दस साल के उस लड़के की पढ़ाई का खर्च उठाएगी जिसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पंजाब के एक गांव में गोलीबारी के समय सैनिकों को खान-पान की चीजें मुहैया कराई थीं. शावन सिंह, तारा वाली गांव में तैनात सैनिकों के लिए काम करता था.

गोलीबारी शुरू होने पर, सिंह सैनिकों के लिए पानी, बर्फ, चाय, दूध और लस्सी लेकर गया. लड़के के साहस और उत्साह को देखते हुए भारतीय सेना की गोल्डन एरो डिवीजन ने उसकी शिक्षा का पूरा खर्च उठाने का वादा किया है. शनिवार को फिरोजपुर छावनी में एक समारोह के दौरान, पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने लड़के को सम्मानित भी किया.

सेना ने कहा कि शावन की कहानी देश भर के उन 'नायकों' की याद दिलाती है जो सम्मान व समर्थन के हकदार हैं. फिरोजपुर जिले के ममदोट इलाके में रहने वाले शावन ने पहले कहा था कि वह भी बड़ा होकर सेना में भर्ती होना चाहता है. लड़के ने कहा, 'मैं बड़ा होकर फौजी बनना चाहता हूं. मैं देश की सेवा करना चाहता हूं.'  लड़के के पिता ने तब कहा था, 'हमें उस पर गर्व है. सैनिक भी उससे प्यार करते हैं.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top News: 5 मिनट में देखें इस वक्त की 25 बड़ी खबरें | Top Headlines |Hindi News | 08 September, 2025