सेना ने मणिपुर के पांच जिलों से 42 हथियार और गोला बारूद बरामद किया

सेना ने मणिपुर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय में विशेष सूचना के आधार पर इंफाल पश्चिम, चंदेल, थौबल, कांगपोकपी और चुराचांदपुर के पांच जिलों में अभियान चलाया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मणिपुर में सेना, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने अभियान चलाया.
इंफाल:

भारतीय सेना द्वारा संयुक्त अभियानों की एक श्रृंखला में मणिपुर के पहाड़ी और घाटी क्षेत्रों के पांच जिलों से 42 हथियार, गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा और युद्ध संबंधी अन्‍य सामान बरामद किया गया. एक रक्षा अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. 

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमित शुक्ला ने बताया कि मणिपुर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय में विशेष सूचना के आधार पर पिछले कुछ दिनों में इंफाल पश्चिम, चंदेल, थौबल, कांगपोकपी और चुराचांदपुर के पांच जिलों में अभियान चलाया गया.

बरामद हथियारों और गोला-बारूद में दो कार्बाइन मशीन गन (सीएमजी), दो एसएलआर, तीन संशोधित .303 राइफल, एक एम-16 राइफल, तीन लेथोड, 7 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), 13 पिस्तौल, सात सिंगल बैरल राइफल, एक स्नाइपर राइफल, चार सिंगल बैरल 12 बोर गन, एक दंगा रोधी बंदूक, दो सिंगल बोल्ट एक्शन राइफल, एक इम्प्रोवाइज्ड लॉन्ग रेंज मोर्टार, एक 12 बोर गन, कई ग्रेनेड, विभिन्न गोला-बारूद का विशाल जखीरा और युद्ध जैसे अन्य सामान शामिल हैं.

लेफ्टिनेंट कर्नल शुक्ला ने कहा कि इन हथियारों की सफल बरामदगी और संयुक्त गश्त सेना और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच निर्बाध सहयोग को दर्शाती है, जो क्षेत्र की सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है.

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि जातीय हिंसा के दौरान लूटे गए 3,112 हथियार और 2,551 विस्फोटक बरामद किए गए हैं. उन्होंने मीडिया को बताया कि इस संबंध में राज्य भर के विभिन्न पुलिस थानों में करीब 625 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और करीब 12,247 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.

एक अलग घटनाक्रम में असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने शनिवार रात को इंफाल पूर्वी जिले के हट्टा गोलापति इलाके में यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट के एक संदिग्ध कैडर को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि यूएनएलएफ कैडर पर इंफाल और उसके आसपास जबरन वसूली, वाहन अपहरण और धमकाने की गतिविधियों में शामिल होने का संदेह है. सुरक्षाकर्मियों ने लूटी गई एक कार भी बरामद की.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
2006 Mumbai Train Blast: असली गुनहगार कौन? 11 जुलाई 2006 की काली रात को हुआ क्या था? | Maharashtra
Topics mentioned in this article