अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भूस्खलन के बाद मलबे में फंसने के पांच दिन बाद कल एक सैन्यकर्मी का शव बरामद किया गया. इस बारे में एक अधिकारी ने जानकारी मुहैया कराई. सूबेदार एएस धगले महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले से थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं. एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि तवांग सेक्टर के अग्रिम इलाके में सेना के जवानों का एक दल अभियान के काम पर था तभी भूस्खलन हुआ. भूस्खलन में कम से कम 7 फीट मोटा मलबा जमा हो गया.
रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि जबकि बाकी सभी बिना किसी गंभीर चोट के बच निकलने में सफल रहे, सूबेदार धगले मलबे में फंस गए थे, उनका पता लगाने के लिए तुरंत एक तलाशी अभियान शुरू किया गया था. प्रवक्ता ने कहा, "विशेष उपकरणों के साथ कई टीमों द्वारा चार दिनों तक बड़े पैमाने पर खोज के बाद, धगले को भूस्खलन स्थल से निकाला गया और जिला अस्पताल, तवांग ले जाया गया."
ये भी पढ़ें : मुंबई एयरपोर्ट की पार्किंग में महिला गार्ड के साथ ड्राइवर ने की बदतमीजी, गार्डों ने जमकर पीटा
ये भी पढ़ें : आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में हारेगी बीजेपी : अखिलेश यादव