पत्नी अपने आवास पर मृत पाई गई(प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली. पंजाब में सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल द्वारा पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है. सेना के सूत्रों ने बताया कि पंजाब के फिरोजपुर में रहने वाले भारतीय सेना के एक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल ने बीती रात अपनी पत्नी की हत्या की और फिर खुद को भी गोली मार ली। सूत्रों ने कहा कि अधिकारी ने एक सुसाइड नोट छोड़ा, जहां उसने अपनी पत्नी पर हमला करने की बात कबूली। पत्नी अपने आवास पर मृत पाई गई।
सूत्रों ने बताया कि दंपति के वैवाहिक मुद्दे थे और दोनों नियमित काउंसलिंग सेशन से गुजर रहे थे। सेना और पंजाब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Featured Video Of The Day
Pralhad Joshi On Bihar SIR: बिहार में चल रहे Voter List Revision पर क्या बोले प्रह्लाद जोशी?