पंजाब में सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल ने की पत्नी की हत्या, खुद को भी मारी गोली

पंजाब के फिरोजपुर में रहने वाले भारतीय सेना के एक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल ने बीती रात अपनी पत्नी की हत्या की और फिर खुद को भी गोली मार ली। सूत्रों ने बताया कि दंपति के वैवाहिक मुद्दे थे और दोनों नियमित काउंसलिंग सेशन से गुजर रहे थे।

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पत्नी अपने आवास पर मृत पाई गई(प्रतीकात्‍मक फोटो)

नई दिल्‍ली. पंजाब में सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल द्वारा पत्‍नी की हत्‍या करने का मामला सामने आया है. सेना के सूत्रों ने बताया कि पंजाब के फिरोजपुर में रहने वाले भारतीय सेना के एक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल ने बीती रात अपनी पत्नी की हत्या की और फिर खुद को भी गोली मार ली। सूत्रों ने कहा कि अधिकारी ने एक सुसाइड नोट छोड़ा, जहां उसने अपनी पत्नी पर हमला करने की बात कबूली। पत्नी अपने आवास पर मृत पाई गई। 

सूत्रों ने बताया कि दंपति के वैवाहिक मुद्दे थे और दोनों नियमित काउंसलिंग सेशन से गुजर रहे थे। सेना और पंजाब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Featured Video Of The Day
Bihar Exit Polls: Pappu Yadav ने क्यों गिनवा दी महागठबंधन की गलतियां | Rahul Kanwal | NDTV EXCLUSIVE