जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट की मौत

कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि पठानकोट से आ रहा हेलीकॉप्टर जिले की लखनपुर बेल्ट में सैन्य क्षेत्र में आपात स्थिति में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जम्मू:

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार को सेना का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (एएचएल) ''ध्रुव'' (Dhruv helicopter) आपात स्थिति में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त (Kathua helicopter crash) हो गया, जिसमें दो पायलट घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. घायल पायलटों में से एक की मौत हो गई.

कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि पठानकोट से आ रहा हेलीकॉप्टर जिले की लखनपुर बेल्ट में सैन्य क्षेत्र में आपात स्थिति में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने कहा कि घटना में हेलीकॉप्टर के दो पायलट घायल हो गए. 

घायल पायलटों को सेना के अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों में से एक की मौत हो गई. एक रक्षा प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि विस्तृत जानकारी हासिल की जा रही है. (इनपुट भाषा से...) 

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal को मुश्किल में डालेंगे Delhi के दो-दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे?
Topics mentioned in this article