कश्मीर के बारामूला में सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. (फाइल फोटो)
श्रीनगर:
कश्मीर (Kashmir) के बारामूला के उरी सेक्टर में सेना ने आज सुबह घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. घुसपैठ (Intrusion) के दौरान आतंकियों और सेना के बीच गोलाबारी भी हुई. फ़िलहाल इलाके में सेना तलाशी अभियान चला रही है. फायरिंग (Firing) के बीच मुठभेड़ वाली जगह पर पाक की ओर से पाक सेना का एक क्वैडकॉप्टर ( ड्रोन ) भी उड़ता हुआ दिखाई दिया. रेमोट से संचालित यह ड्रोन तुरंत वापस पाक की ओर चला गया. इससे साफ है कि अभी भी पाक आर्मी जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने में लगी है.
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Tejashwi-Rahul पर Deputy CM Vijay Sinha का तीखा हमला, 'अप्पू-पप्पू की मानसिकता...'