कश्मीर के बारामूला में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को सेना ने किया नाकाम

सीमापार से घुसपैठ के बीच जमकर फायरिंग (Firing) हुई. मुठभेड़ वाली जगह पर पाक सेना का क्वैडकॉप्टर ( ड्रोन ) भी उड़ता दिखाई दिया. रिमोट से संचालित यह ड्रोन तुरंत वापस पाक की ओर चला गया. इससे साफ है कि अभी भी पाक आर्मी जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने में लगी है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
कश्मीर के बारामूला में सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. (फाइल फोटो)
श्रीनगर:

कश्मीर (Kashmir) के बारामूला के उरी सेक्टर में सेना ने आज सुबह घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. घुसपैठ (Intrusion) के दौरान आतंकियों और सेना के बीच गोलाबारी भी हुई. फ़िलहाल इलाके में सेना तलाशी अभियान चला रही है. फायरिंग (Firing) के बीच मुठभेड़ वाली जगह पर पाक की ओर से पाक सेना का एक क्वैडकॉप्टर ( ड्रोन ) भी उड़ता हुआ दिखाई दिया. रेमोट से संचालित यह ड्रोन तुरंत वापस पाक की ओर चला गया. इससे साफ है कि अभी भी पाक आर्मी जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने में लगी है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Shaksgam पर चीन-भारत में आर-पार | India Vs China
Topics mentioned in this article