सिंधिया के ‘जन सुनवाई’ कार्यक्रम के दौरान प्राप्त आवेदन रद्दी में डाले गए; 5 कर्मचारी निलंबित

सिंधिया के कार्यालय ने कहा कि घटना को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया और मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
शिवपुरी:

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन सुनवाई के दौरान प्राप्त आवेदनों को फेंकने के मामले में पांच सरकारी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया. सिंधिया के कार्यालय द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई जानकारी के अनुसार, शनिवार को शिवपुरी के पिछोर में ‘जन सुनवाई' शिविर आयोजित किया गया.

इसमें कहा गया है कि जानकारी मिली है कि कुछ आवेदनों को कूड़ेदान में फेंक दिया गया, जबकि सिंधिया ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सभी आवेदनों को उचित तरीके से सूचीबद्ध किया जाए और उनका तुरंत समाधान किया जाए.

सिंधिया के कार्यालय ने कहा कि घटना को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया और मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

जिले के एक अधिकारी ने बताया, “इस लापरवाही के लिए तीन पटवारियों और दो अन्य लिपिकीय कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.”

Featured Video Of The Day
Tesla Boycott: क्या दुनिया के सबसे अमीर आदमी का खिताब खो देंगे मस्क? | Elon Musk | NDTV India