अनुराग ठाकुर को सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्रालय की मिली जिम्मेदारी

अनुराग ठाकुर ने आज कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. 46 वर्षीय ठाकुर पहले वित्त राज्य मंत्री थे. वह उन छह मंत्रियों में शामिल हैं जिन्हें कैबिनेट में पदोन्नत किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अनुराग ठाकुर ने आज कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर को दो महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है पहला  सूचना एंव प्रसारण और खेल मंत्रालय. अनुराग ठाकुर ने आज कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. 46 वर्षीय ठाकुर पहले वित्त राज्य मंत्री थे. वह उन छह मंत्रियों में शामिल हैं जिन्हें कैबिनेट में पदोन्नत किया गया है. किरेन रिजिजू, हरदीप सिंह पुरी, पुरुषोत्तम रूपाला, जी किशन रेड्डी, मनसुख मंडाविया अन्य पदोन्नत मंत्री हैं. पंकज चौधरी नए वित्त राज्य मंत्री हैं. वह हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे हैं.

धर्मेंद्र प्रधान बने देश के नए शिक्षा मंत्री, हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम मंत्रालय का जिम्मा

बता दें कि मोदी सरकार के मंत्रिमंडल का आज (बुधवार) विस्तार हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपनी टीम में कुल 43 नए मंत्रियों को शामिल किया है. अलग-अलग राज्यों से इन चेहरों को आगे लाया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को सहकारिता मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandivya) देश के नए स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी आज मंत्री पद की शपथ ली और मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें नागरिक उड्डयन मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है. वहीं हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम व शहरी विकास मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है. अर्जुन मुंडा जनजातीय मामलों के मंत्री हैं. किरेण रिजिजू कानून मंत्री बनाए गए हैं. उत्तराखंड के नैनीताल से सांसद अजय भट्ट को रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री बनाया गया है.

अश्विनी वैष्णव को रेल और आईटी मंत्री बनाया गया है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का जिम्मा स्मृति ईरानी को दिया गया है. पीयूष गोयल को कपड़ा और खाद्य और उपभोक्ता मामले का प्रभार सौंपा गया है. धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा और कौशल मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

पीएम मोदी की नई कैबिनेट में किसे मिला कौन सा मंत्रालय, देखें पूरी लिस्ट

मीनाक्षी लेखी को विदेश मंत्रालय (राज्यमंत्री) और संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पुरुषोत्तम रुपाला को डेयरी और मत्स्य पालन का जिम्मा सौंपा गया है. अनुराग ठाकुर खेल मंत्री होंगे. ठाकुर को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की भी जिम्मेदारी दी गई है. गिरिराज सिंह को ग्रामीण विकास मंत्रालय की कमान सौंपी गई है. LJP नेता पशुपति नाथ पारस को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री बनाया गया है. भूपेंद्र यादव को पर्यावरण के साथ-साथ श्रम मंत्रालय का प्रभार भी दिया गया है.

मोदी कैबिनेट विस्तार के साथ अनुराग ठाकुर की पदोन्नति

Featured Video Of The Day
Bullet Train: जल्द समुद्री सुरंग में दौड़ेगी High Speed Train, Ashwini Vaishnaw ने क्या कहा...