बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ उनके आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक हंगामा देखने को मिल रहा है.ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ "आपत्तिजनक और अपमानजनक" टिप्पणी के मामले में अनुराग कश्यप के खिलाफ दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायत उज्ज्वल गौड़ नामक व्यक्ति ने दर्ज कराया है. गौड़ ने अपनी शिकायत में कहा कि अनुराग कश्यप की टिप्पणी न केवल घिनौनी और अशोभनीय है, बल्कि समाज में नफरत फैलाने, सार्वजनिक शांति भंग करने और सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने वाली है.
केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने इस मामले पर कहा है कि यह नीच व्यक्ति अनुराग कश्यप सोचता है कि वह पूरे ब्राह्मण समुदाय पर गंदी बातें कहकर बच जाएगा? अगर उसने तुरंत सार्वजनिक माफी नहीं मांगी, तो मैं कसम खाता हूं कि उसे कहीं शांति नहीं मिलेगी. इस गंदे मुंह वाले के नफरत भरे बोल अब और बर्दाश्त नहीं. हम चुप नहीं रहेंगे!" बता दें कि बीते दिनों अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर ब्राह्मणों को लेकर एक विवादित कमेंट किया था.
बॉलीवुड के दिग्गज लेखक मनोज मुंतशिर भी खुलकर उनके खिलाफ आ गए हैं.इस विवाद में कूदते हुए मशहूर लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अनुराग कश्यप को कड़ी चेतावनी दी है. मनोज मुंतशिर ने कहा, "तुम्हारे जैसे हजारों नफरती खत्म हो जाएंगे, लेकिन ब्राह्मणों की परंपरा और गौरव अटल रहेगा."
वीडियो में मनोज मुंतशिर ने कहा, "आमदनी कम हो तो खर्चों पर और जानकारी कम हो तो शब्दों पर कंट्रोल रखना चाहिए. अनुराग कश्यप तुम्हारी तो आमदनी भी कम है और जानकारी भी, इसलिए दोनों पर कंट्रोल रखो। तुम्हारे शरीर में इतना पानी नहीं है कि ब्राह्मणों की लेगेसी को एक इंच भी दूषित कर पाओ."
फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने दावा किया है कि उनके परिवार और दोस्तों को ‘हत्या व बलात्कार की धमकियां' मिल रही हैं.
कश्यप ने कहा, 'मैं माफी मांगना चाहता हूं, मेरी पोस्ट के लिए नहीं बल्कि उस एक पंक्ति के लिए जिसका संदर्भ से हटकर अर्थ निकाला गया और जिससे नफरत फैल रही है. कोई भी बयान या हरकत ऐसी नहीं होती जिनकी वजह से संस्कारों के ठेकेदार आपकी बेटी, परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों को बलात्कार और हत्या की धमकियां दें.'
भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कुछ लोग जाति, संप्रदाय के नाम पर विद्वेष फैलाना चाहते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
मैं माफी मांगता हूं. पर ये मैं अपनी पोस्ट के लिए नहीं, बल्कि उस एक लाइन के लिए मांग रहा हूं, जिसको गलत तरह से लिया गया. और नफरत फैलाई गई.
कश्यप समाज सुधारकों ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले पर आधारित फिल्म 'फुले' की रिलीज को लेकर सोशल मीडिया पर सक्रिय रूप से पोस्ट कर रहे हैं. फिल्म में अभिनेता प्रतीक गांधी ने ज्योतिबा फुले और अभिनेत्री पत्रलेखा ने सावित्री बाई फुले की भूमिका निभाई है. फिल्म पिछले सप्ताह रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
दस अप्रैल को 'फुले' का ट्रेलर ऑनलाइन रिलीज होने के बाद, ब्राह्मण समुदाय के कुछ सदस्यों ने यह कहते हुए आपत्ति जताई थी कि इसमें समुदाय को गलत तरीके से दिखाया गया है.
अनुराग कश्यप ने अपनी पोस्ट में कहा कि जो कहा गया है, वो वापस नहीं लिया जा सकता और मैं उसे वापस नहीं लूंगा. आप मुझे गाली दीजिए, लेकिन मेरी फैमिली ने कुछ नहीं कहा. इसलिए अगर आपको माफी चाहिए, तो ये रही मेरी माफी. ब्राह्मणों से बस इतना कहूंगा कि महिलाओं को बख्शिए, इतना तो शास्त्रों में भी सिखाया गया है, सिर्फ मनुस्मृति में नहीं.”