कोलकाता : घर में पंखे से लटककर एक और मॉडल ने की आत्महत्या, 2 हफ्ते में चौथी मौत

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि छोटे उद्यमों के लिए मॉडलिंग करने वाली सरस्वती ने शनिवार रात दुपट्टे का इस्तेमाल करके अपने कमरे में कथित तौर पर खुद को फांसी लगा ली. उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि यह आत्महत्या का मामला है, लेकिन हमें अन्य नजरिए से भी मामले को देखने की जरूरत है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कोलकाता में एक और मॉडल ने की आत्महत्या
कोलकाता:

कोलकाता से एक के बाद एक मॉडल की आत्महत्या की खबर सामने आ रही है. बीते कुछ दिनों में कोलकाता में आत्महत्या की ये चौथी घटना घटी है. 18 साल की मॉडल ने पंखे से लटकर अपनी जान दे दी है. मॉडल का नाम सरस्वती दास बताया जा रहा है. ये मामला कोलकाता के कस्बा एरिया का है. पुलिस ने सोमवार को कहा कि एक और मॉडल अपने आवास में मृत पाई गई. पुलिस ने कहा कि 18 वर्षीय सरस्वती दास, जो एक मेकअप आर्टिस्ट भी थीं, उनका शव रविवार को कस्बा इलाके के बेदियाडांगा स्थित उनके आवास के कमरे में लटका मिला.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि छोटे उद्यमों के लिए मॉडलिंग करने वाली सरस्वती ने शनिवार रात दुपट्टे का इस्तेमाल करके अपने कमरे में कथित तौर पर खुद को फांसी लगा ली. उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि यह आत्महत्या का मामला है, लेकिन हमें अन्य नजरिए से भी मामले को देखने की जरूरत है. सरस्वती की दादी ने पहले उसे लटका पाया और रस्सी काटने और उसे नीचे लाने के लिए सब्जी कटर का इस्तेमाल किया. जिसके बाद लड़की को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया. फिलहाल हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं."

अधिकारी ने कहा कि पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या सरस्वती का तीन अन्य मॉडल मंजूषा नियोगी, बिदिशा डी मजूमदार या टेलीविजन अभिनेता पल्लबी डे के साथ कोई संबंध था. जिनमें से सभी की संदिग्ध आत्महत्या के कारण मृत्यु हो गई थी. अधिकारी ने कहा, " लगता है कि शनिवार की रात मां और चाची के काम पर जाने के बाद लड़की ने खुद को फांसी लगा ली. हमने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और अपनी जांच के सिलसिले में सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर उसकी गतिविधि की जांच कर रहे हैं."

Advertisement

ये भी पढ़ें: मूसे वाला के कत्ल में रूसी AN 94 Rifle के इस्तेमाल का शक, घटनास्थल पर मिलीं गोलियां

Advertisement

सरस्वती के पिता ने बचपन में ही परिवार छोड़ दिया था और उनका पालन-पोषण उनकी मां और चाची ने किया. मॉडल मंजूषा (26) पिछले हफ्ते शुक्रवार को अपने कमरे में फांसी पर लटकी मिली थी. मंजूषा की मां ने कहा कि बुधवार को उसकी दोस्त और सहयोगी बिदिशा डी मजूमदार की संदिग्ध आत्महत्या ने उसे परेशान कर दिया था. वहीं पल्लबी डे भी 15 मई को गरफा में किराए के अपार्टमेंट में अपने कमरे में मृत पाई गई थी.

Advertisement

हेल्‍पलाइन : 1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ - 9999666555 अथवा help@vandrevalafoundation.com 2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) (अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: AAP, BJP या CONGRESS...किसके वादों में ज्यादा दम? देखें