दिल्ली के त्रिलोकपुरी में बच्ची की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने एसएचओ की गाड़ी तोड़ी

आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि बच्ची को किडनैप कर परिवार से पैसे मांगने का प्लान था हालांकि बच्ची के परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Delhi के त्रिलोकपुरी की 8 साल की बच्ची का शव गाजियाबाद के एक खेत में मिला था
नई दिल्ली:

दिल्ली के त्रिलोकपुरी में बच्ची की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने एसएचओ की गाड़ी पर पथराव कर तोड़फोड़ की. कल्याणपुरी से 13 फरवरी से लापता 8 साल की बच्ची का शव ग़ाज़ियाबाद के मोदी नगर के भोजपुर गांव के एक खेत से बरामद हुआ था.

इसी मामले को लोग बच्ची के परिवार वाले और लोग गुस्से में थे. शुक्रवार सुबह से लोग थाने के बाहर धरना भी दे रहे थे. इस मामले में पुलिस ने अपहरण और हत्या के मामले में 4 आरोपियों जॉनी ,नरेश ,कैलाश और तरुण को गिरफ्तार किया था. आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि बच्ची को किडनैप कर परिवार से पैसे मांगने का प्लान था हालांकि बच्ची के परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है. फिलहाल ऐसा लगता है कि पैसे न मिलने पर बच्ची की हत्या कर खेत मे फेंक दिया गया था. चारों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा
Topics mentioned in this article