अमेरिका में भीषण सड़क हादसे में आंध्र प्रदेश के MLA के 5 रिश्तेदारों की मौत

मारे गए छह लोगों में से पांच की पहचान विधायक के रिश्तेदार के तौर पर हुई है. विधायक ने कहा है कि हम शवों को वापस भारत लाने का प्रयास कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हैदराबाद:

आंध्र प्रदेश की मुम्मीदीवरम सीट से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSR Congress Party) के विधायक पोन्नदा वेंकट सतीश कुमार के 5 रिश्तेदारों की अमेरिका के टेक्सास में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. यह दुर्घटना 26 दिसंबर को हुई. मारे गए लोग एक अन्य रिश्तेदार के घर गए थे और सुबह चिड़ियाघर घूमने गए थे. घर वापस जाते समय, उनके वाहन को एक पिकअप ट्रक ने टक्कर मार दी.

गलत दिशा से आ रहे गाड़ी ने मारी टक्कर

प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला है कि पिकअप गलत दिशा में चल रही थी. इस घटना में एक शख्स लोकेश चमत्कारिक रूप से बच गया. मृतकों की पहचान विधायक के चाचा पी नागेश्वर राव, सीता महालक्ष्मी, नवीना, कृतिक और निशिता  के रूप में की गई है. एक अन्य सदस्य के नाम की जानकारी नहीं मिली है.

चिड़ियाघर घूमने गए थे मृतक

अमेरिकी मीडिया कि रिपोर्ट के अनुसार घायलों को हवाई मार्ग से अस्पतालों तक पहुंचाया गया. घटना की जानकारी देते हुए विधायक सतीश कुमार ने कहा कि मेरे चाचा क्रिसमस एक रिश्तेदार के घर जाकर मना रहे थे. 26 दिसंबर को, वे सुबह चिड़ियाघर गए और शाम 4 बजे (स्थानीय समय) वापस लौट रहे थे. उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, स्थानीय पुलिस द्वारा ट्रक की गलती बतायी गयी है.  कुमार ने कहा कि , "हम शवों को वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं... चूंकि लोकेश का अभी भी इलाज चल रहा है. इस कारण अनुमति की जरूरत पड़ रही है. साथ ही मृतक में 2 जन्म से अमेरिकी नागरिक हैं इस कारण भी वहां की सरकार की अनुमित की जरूरत होगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit : गुयाना की संसद में भाषण, PM Modi ने ऐसे बनाया इतिहास | NDTV India
Topics mentioned in this article