आंध्र प्रदेश : शादी के लिए कहा तो पूर्व प्रेमी ने नाबालिग लड़की को जिंदा जलाया

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कडप्पा जिले के बडवेल में आरोपी जे विग्नेश ने नाबालिग के ऊपर कथित तौर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. नाबालिग ने बाद में अस्‍पताल में दम तोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
बडवेल (आंध्र प्रदेश) :

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के बडवेल में 16 वर्षीय लड़की को कथित तौर पर उसके पूर्व प्रेमी ने जलाकर मार डाला. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी व्यक्ति ने कुछ महीने पहले नाबालिग से रिश्ता तोड़ लिया था और अन्य महिला से शादी कर ली थी. उन्होंने कहा कि आरोपी जे विग्नेश ने कडप्पा जिले के बडवेल के बाहरी इलाके में नाबालिग के ऊपर कथित तौर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

म्यदुकुरु के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘विग्नेश ने शनिवार सुबह करीब 10 बजे नाबालिग को आग लगा दी, जिसके बाद पीड़िता को कडप्पा स्थित आरआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन रविवार तड़के करीब तीन बजे उसकी मौत हो गई.''

विग्नेश और लड़की के बीच थे प्रेम संबंध : पुलिस 

पुलिस के अनुसार, विग्नेश और लड़की के बीच प्रेम संबंध में थे, लेकिन विग्नेश ने उससे रिश्ता तोड़कर दूसरी महिला से शादी कर ली. 

इसने कहा, “लड़की ने छह महीने पहले विग्नेश से बात की थी और उससे शादी करने के लिए कहा था. विग्नेश ने उसकी मांग से तंग आकर उसे आग के हवाले कर दिया.''

पुलिस ने बताया कि विग्नेश पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

CM नायडू ने घटना को बताया अत्‍यंत दुखद 

इस बीच, मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने घटना को ‘‘अत्यंत दुखद घटना'' करार दिया.

उन्होंने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘घटना बहुत दुखद है. जिला अधिकारियों ने बताया है कि आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.''

Advertisement

मुख्यमंत्री ने इसके अलावा अधिकारियों को आरोपी व्यक्ति को कड़ी सजा दिलाने के लिए तेजी से जांच पूरी करने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा, ‘‘पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हत्यारे को कानून के अनुसार जल्द से जल्द सजा दी जाए. इसलिए, मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इस मामले की सुनवाई एक विशेष अदालत में तेजी से हो, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि अपराधी को मौत की सजा मिले.''

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 10 International News: भारत यात्रा पर आएंगे Putin! | Russia-Ukraine War के पूरे हुए 1000 दिन