हैदराबाद में एक घटना से विचलित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक 4 लोगों ने एक युवक को बेरहमी से पीटा है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे 4 लोगों ने एक युवक को पकड़ रखा है और उसे पीट रहा है.
जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो हैदराबाद के कोणसीमा जिले का है. पीड़ित युवक का नाम रामेश्वरप्पा जयसाई युवराजु है. वो गुडपाली गांव का रहने वाला है. फिलहाल उसकी इलाज लोकल अस्पताल में चल रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, युवक AFDT जूनियर कॉलेज में पढ़ाई करता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे युवराजु पर 4 लोग ताबड़तोड़ हमला कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि ये लोग बेरहमी से पीट रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहला इस मामले की जांच चल रही है.
वीडियो में युवराज (हल्के गुलाबी रंग की शर्ट में) दो हमलावरों से बहस करता है और तीसरा हमलावर उसे पत्थर से मारता है. पत्थर करीब नारियल जितना बड़ा है.
ऐसे में युवराजु काफी डर जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो दया की भीख मांगता है. इसके बावजूद हमलावर उसपर हमला करते रहते हैं.
4 मिनट के वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हमलावर युवराजु पर लगातार हमले करते रहते हैं. कोई कपड़ा पकड़ता है. कोई गले में पट्टा लगा देता है. कोई कॉलर पकड़ लेता है. हद तो तब हो जाती है, जब एक शख्स युवक के गाल को दांतों से काट लेता है.
युवराजु के क्लास मॉनिटर ने बताई पूरी सच्चाई
युवराजु जिस कॉलेज में पढ़ाई करता है, वहां के मॉनिटर ने बताया कि हमलावार लगातार युवराज को क्लास में निशाना बनाते रहते हैं. वहीं इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. युवराजु ने बताया कि हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी है.