अंडमान निकोबार में कोविड-19 का एक नया मामला आया सामने, कई जिले हुए संक्रमण मुक्त

ये सभी दक्षिण अंडमान जिले के हैं. अन्य दो जिले, उत्तर एवं मध्य अंडमान निकोबार संक्रमण मुक्त हैं. अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान एक और मरीज के स्वस्थ होने से संक्रमण से उबरे मरीजों की संख्या 7,405 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अंडमान निकोबार में कोरोना का 1 नया केस आया सामने
पोर्ट ब्लेयर:

केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार (Andaman Nicobar ) द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 का सिर्फ एक नया मामला आया है, जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,540 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.अधिकारी ने बताया कि द्वीपसमूह में वर्तमान में छह मरीजों का उपचार चल रहा है.

ये सभी दक्षिण अंडमान जिले के हैं. अन्य दो जिले, उत्तर एवं मध्य अंडमान निकोबार संक्रमण मुक्त हैं. अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान एक और मरीज के स्वस्थ होने से संक्रमण से उबरे मरीजों की संख्या 7,405 हो गई है.

केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई और मृतक संख्या 129 बनी हुई है.. अंडमान निकोबार द्वीपसमूह प्रशासन ने अब तक 4,44,838 नमूनों की जांच की है और संक्रमण दर 1.69 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि कुल 2,99,005 लोगों का टीकाकरण हुआ है जिसमें 2,04,558 को पहली खुराक और 94,447 को दोनों खुराक मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश की कुल आबादी करीब चार लाख है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Action मोड में Delhi CM Rekha Gupta, Cabinet Meeting में लिए बड़े फैसले | PM Modi |BJP
Topics mentioned in this article