अमृतसर के गोल्डन टैंपल में सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला, नीली पगड़ी में था हमलावर, VIDEO आया सामने

सुखबीर सिंह बादल पर उस समय हमला किया गया जब वह स्वर्ण मंदिर के बाहर अपनी सजा के तहत ड्यूटी दे रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सुखबीर सिंह बादल पर हुआ हमला, बाल-बाल बचे

नई दिल्ली:

पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल उस वक्त बाल-बाल बच गए जब उनके ऊपर स्वर्ण मंदिर के बाहर हमला किया गया. इस हमले को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से हमलावर ने गोली चलाई और कैसे वहां मौजूद अन्य लोगों ने आरोपी को उसकी पिस्तौल समेत पकड़ लिया. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. बादल पर जिस समय ये हमला हुआ उस दौरान वहां मीडिया कर्मी भी मौजूद थे. इस हमले के बाद अब स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. इस हमले में सुखबीर सिंह बादल बाल बाल बच गए हैं.  

ड्यूटी देने की मिली थी सजा

सुखबीर सिंह बादल को डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख राम रहीम को माफी और बेअदबी के मामले में सजा सुनाते हुए कहा था कि सुखबीर सिंह बादल को चोट के चलते श्री दरबार साहिब (गोल्डन टेंपल) के घंटाघर के बाहर ड्यूटी करनी है. ये ड्यूटी वह व्हीलचेयर पर बैठ कर देंगे. जिस समय हमला हुआ उस दौरान वह इसी सजा को पूरा करने के क्रम में थे. 

क्यों दी गई थी सजा

आपको बता दें कि पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल (स्वर्ण मंदिर) में सोमवार को अकाल तख्त साहिब ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख राम रहीम को माफी और बेअदबी के मामले में सुखबीर सिंह बादल को सजा सुनाई थी. इस सजा के तहत सुखबीर बादल को एक घंटा बाथरूम साफ करने. फिर लंगर घर में जाकर जूठे बर्तन धोने का आदेश दिया था. इस कजा के तहत उनको इन सब के बाद कीर्तन सुनना होगा. साथ ही श्री सुखमणि साहिब का पाठ करना होगा. 

Advertisement

जत्थेदार रघबीर सिंह ने सजा सुनाते हुए कहा था कि सुखबीर सिंह बादल को चोट के चलते श्री दरबार साहिब (गोल्डन टेंपल) के घंटाघर के बाहर ड्यूटी करनी है. ये ड्यूटी वह व्हीलचेयर पर बैठकर देंगे. जत्थेदार ने कहा कि सुखबीर बादल समेत कोर कमेटी मेंबर और साल 2015 कैबिनेट मेंबर रहे नेता 3 दिसंबर को 12 बजे से लेकर 1 बजे तक बाथरूम साफ करेंगे. इसके बाद वह नहाकर लंगर घर में सेवा करेंगे. साथ ही उन्हें एक घंटा बैठकर कीर्तन सुनना होगा.

Advertisement


 

Topics mentioned in this article