केंद्रीय सहकारिता मंत्री के तौर पर अमित शाह अच्छा काम करेंगे: शिवसेना

उल्लेखनीय है कि राकांपा प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा था कि केंद्र राज्य के सहकारी क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शाह को इस नये विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
मुंबई:

शिवसेना ने सहकारिता मंत्रालय बनाने के केंद्र के फैसले का सोमवार को स्वागत करते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह "अच्छा काम" करेंगे क्योंकि वह गुजरात में सहकारिता आंदोलन का हिस्सा रहे हैं. शाह को इस नये विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. शिवसेना के मुखपत्र ''सामना'' के एक संपादकीय में यह भी कहा गया है कि राजनीति और सहकारिता के क्षेत्र में बहुत अंतर नहीं है, और ‘‘सब कुछ सुविधा के अनुसार होता है.'' उल्लेखनीय है कि राकांपा प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा था कि केंद्र राज्य के सहकारी क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं कर सकता है.

रविशंकर प्रसाद की मोदी कैबिनेट से विदाई, संजय राउत ने कसा 'मास्टर स्ट्रोक' तंज

संपादकीय में लिखा है, ‘‘अगर अमित शाह ने सहकारी क्षेत्र के विकास और विस्तार का फैसला किया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. लोगों में यह डर पैदा करने की कोशिश की जा रही है कि शाह कांग्रेस और राकांपा के नेताओं के पुराने मामलों की जांच शुरू करेंगे और ''सहकारिता'' से महाराष्ट्र में सरकार बनाएंगे. हालांकि, ऐसा कहना शाह को बदनाम करने जैसा है.'' शिवसेना ने कहा कि शाह अच्छा काम करेंगे क्योंकि उन्होंने ‘‘राजनीति में आने से पहले गुजरात में सहकारिता आंदोलन में एक कार्यकर्ता'' के रूप में काम किया था.

संजय राउत ने ली चुटकी, 'मंत्री पदों के लिए 'मानव संसाधन' देने वाली शिवसेना-राकांपा को थैंक्‍यू बोले BJP', जानें इसके मायने..

Advertisement

इसमें लिखा है, ‘‘अच्छे और बुरे, सच्चे और झूठे, नैतिक और अनैतिक जैसे गुणों के मामले में राजनीति और सहकारी क्षेत्रों में ज्यादा अंतर नहीं है. सब कुछ सुविधा के अनुसार होता है. अंत में, राजनीति में हर कोई समान है.'' केंद्र सरकार ने हाल ही में सहकारिता के लिए एक नया मंत्रालय बनाया है, जो पहले कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में एक छोटा विभाग था. अमित शाह ने शनिवार को कहा कि सरकार सहकारी समितियों और सभी सहकारी संस्थानों को और अधिक सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi: सरेआम चाकू से गोदकर शख्स की हत्या, खड़े होकर सिर्फ वीडियो बनाते रहे लोग | Crime News
Topics mentioned in this article