रेलवे हेड से लेकर हाईवे तक... मिजोरम को अमित शाह ने बताया विकास का रोडमैप

केंद्रीय गृहमंत्री ने बताया कि मिजोरम में राष्ट्रीय राजमार्ग विकास पर 2500 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. हम मिजोरम में चार लेन का राजमार्ग बना रहे हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग के 1600 करोड़ रुपये के प्रमुख डबल लेनिंग कार्य हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को असम राइफल्स मुख्यालय को मध्य आइजोल से ज़ोखावसांग में स्थानांतरित करने के समारोह में भाग लिया, जो मिजोरम के विकास के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम असम राइफल्स और सरकार के बीच केवल भूमि का आदान-प्रदान नहीं है, यह लोगों की इच्छा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है. हमें आइजोल, पहाड़ी शहर को बेहतर शहर में बदलना है, इसलिए जगह की आवश्यकता थी, इसलिए यह बदलाव हो रहा है. इसलिए मोदी सरकार ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. यह केवल प्रशासनिक निर्णय नहीं है, यह लोगों के प्रति भारत सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. 

अमित शाह ने कहा कि पिछले 10 सालों से मोदी सरकार पूरे पूर्वोत्तर को मजबूत बनाने और पूरे पूर्वोत्तर को एकजुट करने की कोशिश कर रही है. पूर्वोत्तर में पर्यटन से लेकर तकनीक, खेल से लेकर कृषि और उद्यमिता तक हर क्षेत्र में मोदी सरकार इस क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में आने से पहले पिछले प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर का केवल 21 बार दौरा किया था. 2014 से लेकर अब तक प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वोत्तर का 78 बार दौरा किया है. मोदी जी ने पूर्वोत्तर में शांति स्थापित की है.

केंद्रीय गृहमंत्री ने बताया कि मिजोरम में राष्ट्रीय राजमार्ग विकास पर 2500 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. हम मिजोरम में चार लेन का राजमार्ग बना रहे हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग के 1600 करोड़ रुपये के प्रमुख डबल लेनिंग कार्य हो रहे हैं. हम बांस की लिंक सड़कें भी बना रहे हैं. पिछले दस वर्षों में मोदी जी ने मिजोरम में कुल 5000 करोड़ रुपये निवेश किए हैं. हम मिजोरम में हेलीपैड विकसित कर रहे हैं. 

अमित शाह ने कहा कि 5000 करोड़ रुपये से हम मिजोरम में रेलवे हेड लाने पर काम कर रहे हैं. मिजोरम में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और रिसर्च सेंटर बनाने के लिए 600 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. साथ ही हम मिजोरम में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट भी बना रहे हैं. बेहतर मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिए 314 मोबाइल टावर लगाए गए हैं. हम कोशिश कर रहे हैं एक विकसित मिजोरम, शांतिपूर्ण और सुंदर मिजोरम बनाने की और मोदी जी खुद विकास की निगरानी कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Vadodara Car Accident पर पीड़ित Vikas Kevlani ने बताया कैसे हुआ पूरा हादसा