'54 साल के युवा नेता...' : संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह का राहुल गांधी पर तंज

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिये बिना कहा कि अभी कुछ राजनेता आये हैं, 54 साल की आयु में अपने को युवा कहते हैं. घूमते रहते हैं और (कहते हैं कि सत्तारूढ़ दल वाले) संविधान बदल देंगे, संविधान बदल देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्‍ली:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने संविधान पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर तंज कसे. उन्‍होंने कहा कि 54 साल के युवा नेता संविधान घूमते रहते हैं और कहते रहते हैं कि हम संविधान बदल देंगे. साथ ही राहुल गांधी के 'मोहब्‍बत की दुकान' को लेकर भी केंद्रीय मंत्री ने तंज कसा और कहा कि हर गांव में मोहब्‍बत की दुकान खोलने वालों के भाषण हमने बहुत सुने हैं. 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिये बिना उनकी ओर संकेत करते कहा, ‘‘अभी कुछ राजनेता आये हैं, 54 साल की आयु में अपने को युवा कहते हैं. घूमते रहते हैं और (कहते हैं कि सत्तारूढ़ दल वाले) संविधान बदल देंगे, संविधान बदल देंगे. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि संविधान बदलने का प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 368 में ही है.''

Advertisement

16 साल के शासन में 22 बार संशोधन : शाह 

उन्होंने कहा कि भाजपा ने 16 साल के शासन में 22 बार संविधान में संशोधन किया है. साथ ही कहा कि कांग्रेस ने 55 साल शासन किया और इस दौरान उसने संविधान में 77 बार परिवर्तन (संविधान संशोधन) किए. 

Advertisement

गृह मंत्री ने दावा किया कि संविधान संशोधन में यह देखने वाली बात है कि किसने देश के नागरिकों की भलाई के लिए संशोधन किए और किसने अपनी सत्ता को बचाये रखने के लिए इसमें परिवर्तन किए।

Advertisement

मोहब्‍बत दुकान से बेचने की चीज नहीं :शाह 

इसके साथ ही उन्‍होंने राहुल गांधी के 'मोहब्‍बत की दुकान' वाले बयान को लेकर कहा, " हमने मोहब्‍बत की दुकान के बहुत नारे सुने हैं. मोहब्बत की दुकान हर गांव में खोलने की महत्वाकांक्षा रखने वाले लोगों के भाषण भी हमने बहुत सुने हैं. मेरा उनको कहना है कि मोहब्बत दुकान से बेचने की चीज नहीं है भैया, मोहब्बत प्रचार की चीज नहीं है. मोहब्बत दिल में बसाने का जज्बा है, मोहब्बत दूसरों को महसूस कराने का लम्हा है." 

Advertisement

झूठ बोलकर जनादेश लेने का कुत्सित प्रयास : शाह 

अमित शाह ने कहा, "संविधान का सम्मान सिर्फ बातों में नहीं, कृति में भी होना चाहिए. इस चुनाव में अजीबोगरीब नजारा देखा. किसी ने आम सभा में संविधान को लहराया नहीं. संविधान लहराकर, झूठ बोलकर जनादेश लेने का कुत्सित प्रयास कांग्रेस के नेताओं ने किया. संविधान लहराने का विषय नहीं है, संविधान तो विश्वास का विषय है, श्रद्धा का विषय है. संविधान की प्रति फर्जी लेकर घूमते हो तो लोगों ने हरा दिया." 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: जहां हुआ आतंकी हमला वहां अब क्या हैं हालात? देखें LIVE VIDEO | Jammu Kashmir
Topics mentioned in this article