"कांग्रेस ने जिस दिन को काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन के लिए चुना, उसी दिन ..." : अमित शाह

महंगाई और बेरोज़गारी के मुद्दे पर कांग्रेस सांसदों ने आज काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया था.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

कांग्रेस के काले कपड़े पहनकर किए गए प्रदर्शन को लेकर अमित शाह ने तीखी टिप्‍पणी की है

नई दिल्‍ली:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महंगाई, बेरोजगारी और जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग को लेकर सरकार के खिलाफ काले कपड़े पहनकर किए गए प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तुष्‍टीकरण की राजनीति कर रही है. जिस दिन राम मंदिर का शिलान्‍यास हुआ था, उसी दिन कांग्रेस नेताओं ने काले कपड़े पहनकर यह विरोध प्रदर्शन किया.शाह ने कहा कि कांग्रेस ने विरोध के लिए उस दिन को चुना और काले कपड़े पहने क्‍योंकि वे अपनी तुष्टिकरण की सियासत को बढ़ावा देने के लिए 'कुटिल' संदेश देना चाहते हैं क्‍योंकि इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम जन्‍मभूमि के निर्माण कार्य की नींव रखी थी.  

गौरतलब है कि महंगाई और बेरोज़गारी के मुद्दे पर कांग्रेस सांसदों ने आज काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया था. पार्टी ने संसद से राष्ट्रपति भवन तक जाने के लिए मार्च निकाला था. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी मार्च में शामिल हुए थे, हालांकि मार्च को विजय चौक पर रोक दिया गया और सांसद वहीं धरने पर बैठ गए. इसके बाद पुलिस ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था, जिन्‍हें बाद में रिहा कर दिया गया था. महंगाई और बेरोजगारी पर देशव्यापी हल्लाबोल शुरू करने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स को संबोधित करते हुए कहा था कि मौजूदा दौर में हम लोकतंत्र की मौत देख रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा था कि भारत ने लगभग एक सदी पहले जो कुछ भी ईंट-पत्थरों से बनाया था, वह आपकी आंखों के सामने नष्ट किया जा रहा है. जो कोई भी तानाशाही विचार के खिलाफ खड़ा होता है, उस निशाना बनाया जाता है, उन्हें जेल में डाल दिया जाता है, उन्हें गिरफ्तार किया जाता है और पीटा जाता है. कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि महंगाई हद से ज़्यादा बढ़ गई है, सरकार को कुछ करना पड़ेगा. हम इसके लिए ही आंदोलन कर रहे हैं.

Advertisement

* भारत में नए COVID-19 केसों में 3.3 फीसदी बढ़ोतरी, 24 घंटे में 20,551 मामले
* मध्य प्रदेश: पंचायत चुनाव जीतने वाली महिलाओं को दिलाई गई शपथ, पहले पतियों ने ली थी शपथ
* क्या आपकी पार्टी में लोकतंत्र है...? BJP का राहुल गांधी पर पलटवार

Advertisement

देश का 70 साल पुराना लोकतंत्र आज खतरे में है: राहुल गांधी