पीएम मोदी ने काशी को हर क्षेत्र में सम्मान दिलाने का काम किया : अमित शाह

टाटा कैंसर हॉस्पिटल, टीसीएस का सेंटर, पुराने घाटों की सफाई, नया नमो घाट बनाकर पूरे विश्व के आकर्षण का केंद्र बनाना और गंगा मां को स्वच्छ करना उनकी उपलब्धियां हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमित शाह ने गुलामी की निशानियों से भी देश को मुक्त करने का काम पीएम ने किया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि पीएम ने काशी को हर क्षेत्र में सम्मान दिलाने का काम किया है. गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को भ्रष्टाचार, जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टिकरण, आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्त से मुक्त किया है. काशी की विरासत के साथ ही आधुनिकता का भी उन्होंने ख्याल रखा है.

उन्होंने कहा कि गुलामी की निशानियों से भी देश को मुक्त करने का काम पीएम ने किया. अनुच्छेद-370 को हटाया, तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया और सीएए लेकर आए. काशी में खिलाड़ियों के लिए नया स्टेडियम बन रहा है, बनारस का नया रिंग रोड बना, बनारस के सभी मार्गों को चौड़ा कर सारे बिजली के तार अंडरग्राउंड कर दिये गये. हजारों करोड़ से बनारस को सुंदर करने का काम पीएम ने किया.

टाटा कैंसर हॉस्पिटल, टीसीएस का सेंटर, पुराने घाटों की सफाई, नया नमो घाट बनाकर पूरे विश्व के आकर्षण का केंद्र बनाना और गंगा मां को स्वच्छ करना उनकी उपलब्धियां हैं. वर्षों के बाद गंगाजल आचमन के लायक है. अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बना, देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर आये. उनकी सरकार ने करोड़ों किसानों को एमएसपी से लाभान्वित करने का काम किया.

वन रैंक, वन पेंशन लागू किया. महिलाओं को लोकसभा और विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया. गृह मंत्री ने कहा, "अब मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है. मोदी जी के तीसरे टर्म में भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा." उन्होंने कहा कि पीएम ने देश के गरीब अमीर, बच्चे-बुजुर्ग सभी वर्ग का ख्याल किया और सभी की तरक्की के बारे में सोचा. काशी में विकास की गंगा बहा दी.

ये भी पढ़ें : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पांच शहरों में रियल इस्टेट कंपनी तुलसियानी के ठिकानों पर ED की छापेमारी : सूत्र

ये भी पढ़ें : ED ने पात्रा चॉल मामले में उद्धव ठाकरे की पार्टी के जय राउत के कथित सहयोगी की संपत्ति कुर्क की

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Parliament Session: 'Jaya Amitabh Bachchan' कहने पर फ‍िर भड़कीं Jaya Bachchan | Rajya Sabha
Topics mentioned in this article