अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंचे, ढोल-नगाड़ों के बीच हुआ स्वागत

अमित शाह पटना भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों, विधायक, सांसद, विधान पार्षद, राज्य और केंद्र सरकार में शामिल मंत्रियों के साथ बैठक की. इसके बाद पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ कोर कमेटी की भी बैठक की. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर शनिवार देर शाम पटना पहुंचे. पटना हवाई अड्डे पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े के साथ उनका स्वागत किया. भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आगमन के पहले ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम पटना हवाई अड्डा पहुंच चुका था. उनके हवाई अड्डे पर उतरने के बाद प्रदेश भाजपा के कई बड़े नेताओं ने उनका स्वागत किया. भाजपा कार्यालय से लेकर पूरे शहर को पोस्टर, बैनर और झंडों से सजाया गया है. उनके स्वागत को लेकर कई जगह तोरण द्वार लगाए गए हैं.

अमित शाह पटना भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों, विधायक, सांसद, विधान पार्षद, राज्य और केंद्र सरकार में शामिल मंत्रियों के साथ बैठक की. इसके बाद पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ कोर कमेटी की भी बैठक की. 

गोपालगंज में चुनावी सभा करेंगे शाह

अपने बिहार दौरे के दूसरे दिन अमित शाह राजद प्रमुख लालू यादव के गढ़ और गृह जिला गोपालगंज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वह सहकारिता विभाग के एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और बिहार को करोड़ों रुपये की सौगात देंगे.

Advertisement

इस दौरान उनका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात का कार्यक्रम है. वह एनडीए नेताओं के साथ बैठक करेंगे और इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे.

Advertisement

सम्राट चौधरी ने किया स्‍वागत

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए उनके स्वागत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मगध की महान भूमि पर आदरणीय अमित शाह का अभिनंदन. भारत के यशस्वी गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का आज मगध की गौरवशाली एवं ऐतिहासिक धरती पर अंगवस्त्र भेंटकर हार्दिक स्वागत, सादर वंदन एवं अभिनंदन किया."
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill पर चर्चा में triple talaq का Ravi Shankar Prasad ने क्यों किया जिक्र?
Topics mentioned in this article