'हमारे साथ असली शिवसेना है', बीजेपी नेताओं के साथ बैठक में अमित शाह ने कहा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सागर बंगलो में बीजेपी नेताओं की हुई बैठक में कहा कि हमारे साथ असली शिवसेना है जो एकनाथ शिंदे की है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई:

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सागर बंगलो में बीजेपी नेताओं की हुई बैठक में कहा कि हमारे साथ असली शिवसेना है जो एकनाथ शिंदे की है. एकनाथ शिंदे की शिवसेना ही असली शिवसेना है. साथ ही उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने न सिर्फ भाजपा को धोखा दिया था बल्कि विचारधारा को धोखा दिया और महाराष्ट्र की जनता के जनादेश का भी अपमान किया. उद्धव ठाकरे की पार्टी के छोटे होने का कारण खुद उद्धव ठाकरे और उनका सत्ता का लालच है, भाजपा नहीं. राजनीति में जो लोग धोखा देते हैं उनको सजा देनी ही चाहिए. अमित शाह ने कहा कि आज मैं फिर से कहना चाहता हूँ कि हमने कभी उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद का वादा नहीं किया था हम बंद कमरे में नहीं सीना ठोककर राजनीति करने वाले लोग हैं. उद्धव ठाकरे ख़याली पुलाव पका रहे थे.

अमित शाह ने कहा कि  मोदी जी के मार्गदर्शन में BMC चुनाव में बीजेपी और असली शिवसेना गठबंधन का लक्ष्य 150 सीट जीतने का होना चाहिए. मोदी जी के नेतृत्व में BMC में भाजपा का जीतना तय है, जनता मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा के साथ है. विचारधारा को धोखा देने वाली उद्धव पार्टी के साथ नहीं है. उद्धव ठाकरे ने न सिर्फ भाजपा को धोखा दिया था बल्कि विचारधारा को धोखा दिया और महाराष्ट्र की जनता के जनादेश का भी अपमान किया.

Featured Video Of The Day
PM Modi Sri Lanka Visit: Anura Kumara Dissanayake किन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा, जानें | Colombo
Topics mentioned in this article