West Bengal Assembly Elections : पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में बहुत कम वक्त रह गया है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी बंगाल में जोर-शोर से हावी होने की कोशिश कर रही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस वक्त अपनी पश्चिम बंगाल यात्रा पर पहुंचे हैं. गुरुवार को कूचबिहार में एक रैली में उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखे हमले किए. उन्होंने 'जय श्री राम' नारे को लेकर भी ममता को घेरने की कोशिश की.
अमित शाह ने ममता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'बंगाल में जय श्री राम बोलना आपने गुनाह कर दिया. बंगाल में जय श्री राम नहीं बोला जाएगा तो पाकिस्तान में बोला जाएगा. आप ही बताएं कि क्या जय श्री राम नहीं बोलना चाहिए. ममता दीदी को ये अपमान लगता है. आपको क्यों लगता है?'
उन्होंने आगे कहा, 'पूरा देश और दुनियाभर में करोड़ों लोग श्रीराम को याद करके गौरव महसूस करते हैं, लेकिन आपको ये अपमान लगता है. मैं आपको वादा करता हूं कि जब तक चुनाव खत्म होंगे, ममता दीदी भी 'जय श्री राम' कहने लगेंगी.'
अमित शाह ने कहा कि 'टीएमसी के गुंडों ने अब तक 130 बीजेपी कार्यकर्ताओं को मारा है, उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है. एक बार हमारी सरकार सत्ता में आएगी, तो इन हत्यारों को जेल भेजेंगे.'
बता दें कि अमित शाह आज ठाकुरनगर पहुंचे हैं, जहां मटुआ समुदाय की बहुलता है. यह समुदाय बीजेपी की समर्थक मानी जाती है क्योंकि बीजेपी ने इन्हें CAA के तहत नागरिकता देने का वादा किया है. बीजेपी का आरोप है कि ममता बनर्जी ने इन्हें नागरिकता देने का वादा किया था, लेकिन उसने अपना वादा नहीं निभाया. वहीं, ममता का कहना है कि सभी भारतीय हैं, किसी को अलग से नागरिकता देने की जरूरत नहीं है.
(ANI से इनपुट के साथ)