2024 चुनावों की तैयारी : 144 सीटों पर आज मंत्रियों से फीडबैक लेंगे अमित शाह और जेपी नड्डा

इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शिरकत करेंगे. ये बैठक राजधानी स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बैठक दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी.
नई दिल्ली:

बीजेपी ने आज शाम करीब 4:30 बजे एक अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में सभी केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे. वहीं बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शिरकत करेंगे. ये बैठक राजधानी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी. सभी केंद्रीय मंत्रियों को 144 ऐसी लोक सभा सीटों की जिम्मेदारी दी गई है जिनमें बीजेपी 2019 के लोक सभा चुनाव में दूसरे या तीसरे नंबर पर आई.

इन सभी मंत्रियों से इन लोक सभा सीटों में जाने और वहां संगठन को मजबूत करने का दायित्व दिया गया था. आज इसकी समीक्षा की जाएगी और मंत्रियों से इन सभी 144 लोक सभा सीटों के बारे में फीडबैक लिया जाएगा. इस बैठक में मंत्रियों से मिले फीडबैक के आधार पर 2024 लोक सभा चुनाव के लिए इन सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी होगी साथ ही बूथ मजबूत करने से लेकर उम्मीदवार चयन तक में मंत्रियों से मिले फीडबैक की अहम भूमिका रहेगी.

VIDEO: मिशन 2024 की तैयारी में BJP की बड़ी बैठक आज, शाह-नड्डा देखेंगे मंत्रियों की रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
I Love Muhammad पोस्टर विवाद में Muslims में बदलाव की पुकार, Maulana का तब्दीली मॉडल | Yogi | UP
Topics mentioned in this article