पाखंडियों की मत सुनिए, सपरिवार प्रयागराज आइए... महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को अमित मालवीय ने दी सलाह

मालवीय ने लिखा है कि इन पाखंडियों की मत सुनिए. सपरिवार प्रयागराज आइए, त्रिवेणी संगम में स्नान कीजिए, गंगा मैया का आशीर्वाद लीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

प्रयागराज में जारी महाकुंभ में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचने से कई बार लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके बाद तरह-तरह की चर्चा हो रही है. इस बीच बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर हिंदू विरोधियों और वामपंथियों पर श्रद्धालुओं के बीच दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है. 

मार्ग जितना दुर्लभ होता है, आस्था उतनी ही प्रखर होती है: अमित मालवीय
अमित मालवीय ने लिखा है कि प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ हिंदू आस्था का महापर्व है. करोड़ों श्रद्धालु देश और विदेश से त्रिवेणी संगम में स्नान और पुण्यलाभ के लिए पहुंच रहे हैं. स्वाभाविक है कि इससे व्यवस्थाओं पर बोझ बढ़ा है. कुछ वामपंथी और हिंदू-विरोधी मानसिकता के लोग इसकी आड़ में लोगों को महाकुंभ न जाने की सलाह देने का कोई अवसर नहीं छोड़ रहे. हिंदू समाज की इस अटल आस्था से वे विचलित हैं. वे यह नहीं समझ रहे कि मार्ग जितना दुर्लभ होता है, आस्था उतनी ही प्रखर होती है. 

पाखंडियों की मत सुनिए: मालवीय
मालवीय ने लिखा है कि इन पाखंडियों की मत सुनिए. सपरिवार प्रयागराज आइए, त्रिवेणी संगम में स्नान कीजिए, गंगा मैया का आशीर्वाद लीजिए. यह अवसर 144 वर्षों में एक बार आता है. हमारे जीवनकाल में यह संयोग फिर नहीं आएगा. प्रशासन, भाजपा के कार्यकर्ता और प्रयागराज के स्थानीय निवासी पूरे मनोभाव से आपके आगमन को अविस्मरणीय बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. 

मालवीय ने लिखा है कि कल कटनी और प्रयागराज के बीच अधिक ट्रैफिक की बात सामने आई. महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मध्य प्रदेश के कटनी में भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक जी ने जलपान और लघु विश्राम के लिए व्यवस्था विकसित की है. महिलाओं और बुजुर्गों की जरूरतों का खास ख्याल रखा गया है. इसी प्रकार, अन्य स्थानों पर भी भाजपा कार्यकर्ता श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर हैं. 

Featured Video Of The Day
Bihar First Phase Voting: RJD के MLC से तू-तू मैं-मैं पर NDTV से क्या बोले Deputy CM Vijay Sinha
Topics mentioned in this article