बढ़ते कोरोना केस के बीच केरल गई केंद्र की टीम को मिलीं कई खामियां, राज्य सरकार को दिए सुझाव

टीम को केरल में कई खामियां मिली हैं. जिसके बाद केंद्र की टीम ने राज्य सरकार को कुछ जरूरी सुझाव दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
NCDC के सुजीत सिंह की अगुवाई में केंद्र सरकार की 6 सदस्यीय टीम केरल गयी थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

केरल में बढ़ते कोरोना संक्रमण के केसों को देखते केंद्र की 6 सदस्यों की टीम वहां गई थी. टीम को केरल में कई खामियां मिली हैं. जिसके बाद केंद्र की टीम ने राज्य सरकार को कुछ जरूरी सुझाव दिए हैं. NCDC के सुजीत सिंह की अगुवाई में केंद्र सरकार की 6 सदस्यीय टीम केरल गयी थी. केरल में कोरोना स्थिति और संक्रमण रोकने के लिए उठाए गए कदमों का निरीक्षण किया. इसके बाद टीम ने राज्य सरकार से उसे बारे जानकारी साझा की. 

टीम ने राज्य सरकार को दी ये सलाह : 

- एक्टिव सर्विलांस बढ़ाएं
- RTPCR टेस्ट बढ़ाने की जरूरत
- कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने की जरूरत
- होम आइसोलेशन में गाइडलाइन का पालन करने की जरूरत
- Comorbidities वाले मरीजों को इंस्टि्टयूशनल क्वारंटीन की जरूरत
- 1 हफ्ते में जो पाबंदियां लगाई गई थी, उसका सही नतीजा नहीं मिला

कोरोना की दूसरी लहर अभी तक खत्म नहीं हुई, सरकार ने चेताया-8 राज्यों में 'R' वैल्यू अब भी ज्यादा

इसी बीच केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस को लेकर चेताया है कि अभी कोविड-19 की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है. सरकार का कहना है कि 8 राज्यों में 'R' वैल्यू अब भी ज्यादा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के लव अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि देश के 57 जिलों में रोजाना 100 केस आ रहे हैं. देश के 18 जिलों में कोरोना के केस ज्यादा आ रहे हैं, इनमें केरल के 10, महाराष्ट्र के 3, मणिपुर के 2, अरुणाचल, मेघालय और मिजोरम के 1-1 जिले शामिल हैं.  साथ ही बताया कि देश में 44 जिले ऐसे हैं जहां 10% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है. ये 44 जिले केरल, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, सिक्किम, पुद्दुचेरी, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, असम और आंध्र प्रदेश के हैं. 

Advertisement

वैक्सीनेट इंडिया: कोरोना के टीके कितने प्रभावी हैं? एक्सपर्ट से जानें जवाब

Featured Video Of The Day
China Hydropower Project: हाइड्रो प्रोजेक्ट पर MEA की चीन को दो टूक, हमें नुकसान ना हो | Breaking
Topics mentioned in this article