'नया अध्याय शुरू कर रहा हूं' : RPN सिंह ने छोड़ी कांग्रेस, सोनिया गांधी को भेजा इस्तीफा

आरपीएन सिंह ने लिखा है, 'आज, जब पूरा राष्ट्र गणतन्त्र दिवस का उत्सव मना रहा है, मैं अपने राजनैतिक जीवन में नया अध्याय आरंभ कर रहा हूं.'

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उनके भारतीय जनता पार्टी में जाने की अटकलें तेज हैं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है. अपना इस्तीफा टि्वटर पर पोस्ट करते हुए आरपीएन सिंह ने लिखा है, 'आज, जब पूरा राष्ट्र गणतन्त्र दिवस का उत्सव मना रहा है, मैं अपने राजनैतिक जीवन में नया अध्याय आरंभ कर रहा हूं.'

उन्होंने सोनिया गांधी को संबोधित करते हुए अपने इस्तीफे में लिखा है, 'मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तुरंत इस्तीफा देता हूं. देश, लोग और पार्टी की सेवा करने की मौका देने के लिए शुक्रिया.'

इससे पहले उन्होंने अपने टि्वटर बायो से कांग्रेस का नाम हटा दिया था. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह झारखंड कांग्रेस प्रभारी थे. अब उनका टि्वटर बायो 'My motto India, First, Always' है. आरपीएन सिंह 1996 से 2009 के बीच उत्तर प्रदेश के पडरौना निर्वाचन क्षेत्र से विधायक भी रहे हैं.  पूर्वी यूपी के कुशीनगर के रहने वाले सिंह और एक बार लोकसभा सांसद भी रहे हैं. 

सिंह का इस्तीफा उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के लिए बड़ा झटका हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. 

बता दें, पिछले साल राहुल गांधी के अन्य साथी जितिन प्रसाद ने भी कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी. उसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली थी. उन्हें बाद में योगी कैबिनेट में मंत्री बनाया दिया गया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025 | BJP ने जारी किया संकल्प पत्र का दूसरा हिस्सा | NDTV India
Topics mentioned in this article