यूपी: BJP कैंडिडेट के हलफनामे में पहली पत्नी के तौर पर अपना नाम दर्ज नहीं होने पर भाजपा MLA की आपत्ति

कभी कांग्रेस के वफादार रहे संजय सिंह को इस बार भाजपा ने इस सीट से मैदान में उतारा है. इस सीट से फिलहाल गरिमा सिंह विधायक हैं. अमेठी के एक पूर्व शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले सिंह 2019 में भाजपा में शामिल हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गरिमा सिंह ने पहली पत्नी के रूप में अमिता सिंह का नाम दिए जाने पर विरोध जताया (फाइल फोटो)
अमेठी (उत्तर प्रदेश):

अमेठी सीट से भाजपा के उम्मीदवार डॉ संजय सिंह (Sanjaya Sinh) की पहली पत्नी गरिमा सिंह ने नामांकन पत्र के साथ सिंह द्वारा दाखिल हलफनामे में पहली पत्नी के रूप में अपना नाम दर्ज दर्ज नहीं होने पर आपत्ति जताई है. भाजपा उम्मीदवार सिंह की पहली पत्नी गरिमा सिंह (Garima Singh) ने बुधवार को चुनाव अधिकारी संजीव कुमार मौर्य के सामने आपत्ति दर्ज कराते हुए पहली पत्नी के रूप में अमिता सिंह का नाम दिए जाने पर विरोध जताया.

भाजपा ने इस बार अमेठी विधानसभा सीट से गरिमा सिंह का टिकट काटकर डॉ. संजय सिंह को टिकट दिया है.

गौरीगंज के कलेक्ट्रेट परिसर में आपत्ति दर्ज कराने के बाद गरिमा सिंह ने पत्रकारों से कहा, ‘‘डॉ. संजय सिंह का मुझे अपनी पत्नी के रूप में नहीं दिखाना गलत है, इसपर मैंने आपत्ति दर्ज करायी है.'' उन्होंने कहा कि वह हक की लड़ाई के लिए आई हैं और आगे भी लड़ती रहेंगी. उन्होंने कहा कि अमिता सिंह को पहली पत्नी के रूप में दिखाना गलत है.

संजय सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने को लेकर किए गए सवाल पर गरिमा सिंह ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में अभी कोई फैसला नहीं लिया है, आगे पार्टी का जो दिशा निर्देश होगा वह उसका पालन करेंगी.

कभी कांग्रेस के वफादार रहे संजय सिंह को इस बार भाजपा ने इस सीट से मैदान में उतारा है. इस सीट से फिलहाल गरिमा सिंह विधायक हैं. अमेठी के एक पूर्व शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले सिंह 2019 में भाजपा में शामिल हुए थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?