अंबर दलाल देहरादून से गिरफ्तार, लोगों के करोड़ों रुपये लेकर भागने का है आरोप

EOW के डीसीपी संग्राम सिंह निशानदार ने बताया कि आरोपी को मुंबई लाकर कोर्ट में पेश किया गया जहां अदालत ने उसे 2 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में दिया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने निवेश सलाहाकार अंबर दलाल को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है. अंबर दलाल पर सैकड़ों लोगों के हजारों करोड़ रुपये लेकर भागने का आरोप है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 मार्च से एकाएक लापता हो गया था दलाल.

पुलिस ने जब उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए समय-समय पर होटल बदल रहा है. अभी तक की जांच में पता चला है कि अंबल दलाल के पास निवेश करने वालों में फिल्मी कलाकार भी शामिल हैं.  

EOW के डीसीपी संग्राम सिंह निशानदार ने बताया कि आरोपी को मुंबई लाकर कोर्ट में पेश किया गया जहां अदालत ने उसे 2 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में दिया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है. अभी तक की जांच में पता चला है कि अंबर दलाल के पास लोग 15 साल से भी ज्यादा समय से निवेश करते आ रहे थे.

जांच में ये भी निकल कर आया है कि महीने का दो फीसदी ब्याज पर लोगों ने कम से कम पांच लाख रुपये लेकर दस करोड़ रुपये तक का निवेश किया हुआ है. अंबर दलाल के ठगी के शिकारों में अभिनेता अनु कपूर समेत कई कलाकार भी शामिल हैं. 

Featured Video Of The Day
Putin India Visit: भारत और रूस के बीच कई अहम समझौते | PM Modi | India Russia Relations
Topics mentioned in this article