अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘तांडव’ सीरीज को लेकर बिना शर्त माफी मांगी

ऐमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने अपने शो "तांडव (Tandav)" के लिए मंगलवार को "बिना शर्त" माफी मांग ली और कहा कि दर्शकों द्वारा आपत्तिजनक पाए गए सीन को उसने पहले ही हटा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना हमारा ध्येय नहीं था: Amazon Prime Video
नई दिल्ली:

ऐमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने अपने शो "तांडव (Tandav)" के लिए मंगलवार को "बिना शर्त" माफी मांग ली और कहा कि दर्शकों द्वारा आपत्तिजनक पाए गए सीन को उसने पहले ही हटा दिया है. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और मोहम्मद जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayub) अभिनीत इस सीरीज के विभिन्न दृश्यों को लेकर खासा विवाद पैदा हो गया था और यह आरोप लगा कि इस शो से धार्मिक भावनाएं आहत हुईं. इस संबंध में कई प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी हैं. 

ऐमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video)  ने एक बयान में कहा, ‘‘ऐमेजॉन प्राइम वीडियो को अत्यंत खेद है कि हाल ही में शुरू की गयी काल्पनिक सीरीज तांडव के कुछ दृश्य दर्शकों को आपत्तिजनक लगे. किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाना हमारा ध्येय नहीं था, और इस बात से अवगत कराये जाने पर, उन आपत्तिजनक दृश्यों को या तो हटा दिया गया या फिर संपादित किया गया. हम अपने दर्शकों की विविध आस्थाओं का सम्मान करते हैं और उन दर्शकों से बिना शर्त क्षमा याचना करते हैं, जिन्हें ठेस पहुंची है.''

कंपनी ने कहा, ‘‘ हमारी टीमें कंपनी की विषय मूल्यांकन विधियों का अनुकरण करती हैं, और हम मानते हैं कि दर्शकों की बेहतर सेवा के लिए, समय-समय पर इन विधियों का आधुनिकीकरण आवश्यक है. हम भारतीय कानूनों का अनुपालन करते हुए, और हमारे दर्शकों की संस्कृति और आस्थाओं का सम्मान करते हए, अपने सहयोगियों के साथ आगे भी मनोरंजक विषय विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rajpal Yadav, Sugandha Mishra और Remo D'Souza को ईमेल के जरिए दी गई धमकी, मामला दर्ज- सूत्र