Amazon के साल के सबसे बड़े सेल की घोषमा हो चुकी है. ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी ने अपने प्राइम सब्सक्राइबर्स के लिए इस बार बड़ा सेल लेकर आ रही है. Amazon ने ट्वीट करके बताया है कि प्राइम इंडिया की पांचवी एनिवर्सिरी के मौके यानी 26 जुलाई से 27 जुलाई, यानी दो दिन अपने सब्सक्राइबर्स के लिए ऑनलाइन सेल लेकर आ रहा है. इस सेल में प्राइम मेंबर्स को फैशन, ब्यूटी, फर्नीचर से लेकर एमेजॉन डिवाइसेज़ वगैरह पर अच्छे ऑफर्स मिलेंगे. इस दौरान प्राइम नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च होंगे, एंटरटेन्मेंट बेनेफिट्स भी मिलेंगे.
कब होगी सेलप्राइम डे सेल 26 जुलाई को 12.00 AM से शुरू होगा और 27 जुलाई तक चलेगा, यानी दो दिन. यह इवेंट पहले जून में होने वाला था, लेकिन काफी पहले ही इसे टाल दिया गया. अब सेल की फाइनल डेट आ गई है.
कंपनी ने कहा है कि इस बार के प्राइम डे सेल में उसका फोकस लोकल बिजनेस को सपोर्ट करने पर होगा क्योंकि कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते उनपर काफी दबाव पड़ा है. आप इस सेल लोकल दुकानों, स्थानीय मैन्युफैकचरर्स, रिटेलर्स, छोटे बिजनेस वालों के प्रॉडक्ट्स को देख सकते हैं.
जानकारी है कि इस सेल में लॉन्चपैड, सहेली, कारीगर जैसे अलग-अलग प्रोग्राम के तहत अलग-अलग सेलर्स रहेंगे. ऐसे में घोषणा के बाद से ही सेल शुरू होने तक बहुत से छोटे बिजनेस इस सेल के लिए अपने ऑफर्स तैयार कर रहे हैं.
क्या होगा नया और क्या होंगे ऑफर्सजानकारी है कि इस सेल में प्राइम मेंबर्स के लिए लगभग 300 नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे. इसके अलावा उनको अलग-अलग कैटेगरी में आकर्षक ऑफर्स, डील्स और बचत करते हुए शॉपिंग करने का मौका मिलेगा.