राहुल गांधी ने बताया, पंजाब के सीएम पद से इसलिए हटाए गए थे कैप्‍टन अमरिंदर सिंह...

राज्‍य में ड्रग्‍स के खतरे का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, 'मै लगातार कहता रहा हूं कि ड्रग्‍स देश के लिए खतरा है. '

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
फतेहगढ़ साहेब:

Punjab Polls 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि पूर्व सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह को पद से इसलिए हटाया गया क्‍योंकि वे गरीबों को मुफ्त बिजली उपलब्‍ध कराने पर सहमत नहीं थे. गौरतलब है कि कांग्रेस ने अमरिंदर को सीएम पद से हटाकर चरणजीत सिंह चन्‍नी को राज्‍य का सीएम नियुक्‍त किया है. अमरिंदर ने अब अपनी अलग पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) बना ली है और वे बीजेपी के साथ मिलकर पंजाब में चुनाव लड़ रहे हैं. फतेहगढ़ साहेब में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'मैं आपको बताता हूं कि कैप्‍टन अमरिंदर सिंह को पंजाब पद से क्‍यों हटाया गया था. ऐसा इसलिए  था कि वे गरीबों को मुफ्त बिजली के लिए सहमत नहीं थे. उन्‍होंने कहा था कि मेरा बिजली सप्‍लाई कंपनियों के साथ करार है.  '

'किरायेदार नहीं लेकिन यदि कोई धक्‍का मारकर बाहर ..' : कांग्रेस छोड़ने की अफवाहों पर बोले मनीष तिवारी

राज्‍य में ड्रग्‍स के खतरे का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, 'मै लगातार कहता रहा हूं कि ड्रग्‍स देश के लिए खतरा है. मैं यह फिर कह रहा हूं. पंजाब ऐसा राज्‍य नहीं है जहां प्रयोग किए जाने चाहिए. अगर ड्रग्‍स ऐसे ही युवाओं की जिंदगी को तबाह करता रहा तो पंजाब काविकास बेमानी हो जाएगा. ' गौरतलब है कि पंजाब में एक ही चरण में 20 फरवरी को वोट डाले जाने हैं. वोटों की ग‍िनती 10 मार्च को होगी.  

Advertisement
पंजाब चुनाव: पटियाला तय करेगा कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की राह? त्रिकोणीय मुकाबले में फंसे पूर्व CM

Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान