आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान एक बार फिर गलत कारणों से चर्चाओं में बने हुए हैं. ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी को धक्का देने का आरोप लगा है. दिल्ली बीजेपी ने आप विधायक पर ये आरोप लगाते हुए एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया है.
इस एक्स पोस्ट में बीजेपी ने लिखा है कि AAP के दंगाई अमानतुल्ला खान की पूर्वांचल समाज को लेकर नफ़रत को देखिए .केजरीवाल गैंग की पूर्वांचल विरोधी मानसिकता और सरेआम गुंडागर्दी का एक और प्रमाण देखिए. जब एक कार्यक्रम में शांति से खड़े सांसद मनोज तिवारी के ऊपर अमानतुल्ला खान ने हमला कर दिया और धक्का देकर जान से मारने की कोशिश की!
ऐसे न जाने कितने प्रमाण हैं केजरीवाल और AAP की पूर्वांचल विरोधी मानसिकता के, इसलिए अब जनता कह रही कि इस इनकी किसी बात पर भरोसा नहीं है. ऐसी मानसिकता वाले को अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे. बीजेपी के इस आरोप से ये तो साफ हो गया है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव में होने में भले ही अभी कुछ महीने का वक्त बचा हो लेकिन उसे लेकर राजनीतिक माहोल अभी से ही बनने लगा है.