हल्द्वानी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में छात्रों से रैंगिग का कथित वीडियो वायरल

उत्तराखंड के हल्द्वानी में स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में वीडियो में सिर मुंडाकर कतारबद्ध होकर चलते छात्र एमबीबीएस प्रथम वर्ष के बताए जा रहे हैं। सभी ने अपना चेहरा नीचे की ओर झुका रखा है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Haldwani's Government Medical College में रैंगिंग का वीडियो वायरल
देहरादून:

उत्तराखंड के हल्द्वानी में स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में छात्रों के सिर मुंडाकर एक कतार में चलने का वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित किया गया है, जिसे कथित तौर पर वरिष्ठ छात्रों द्वारा की गयी रैगिंग बताया जा रहा है.हालांकि, इस संबंध में पीड़ित छात्रों द्वारा कोई शिकायत नहीं की गयी है, जबकि कॉलेज प्रबंधन भी ऐसी किसी घटना से इंकार कर रहा है.इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी आलोक उप्रेती ने कहा कि पड़ताल में ऐसी किसी घटना की जानकारी सामने नहीं आई है.उन्होंने कहा कि कई छात्रों से बात की गयी है और उन्होंने अपने साथ रैगिंग होने से इनकार किया है. वीडियो में सिर मुंडाकर कतारबद्ध होकर चलते छात्र एमबीबीएस प्रथम वर्ष के बताए जा रहे हैं। सभी ने अपना चेहरा नीचे की ओर झुका रखा है.

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire Deal: इजरायल के साथ युद्धविराम समझौता हमास के लिए कितनी बड़ी राहत?
Topics mentioned in this article