अयोध्या में भव्य राम मंदिर के सोमवार को आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कॉरपोरेट जगत ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस समारोह में मुकेश अंबानी समेत तमाम कॉरपोरेटे दिग्गज शामिल हुए और कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को इस विशेष अवसर पर छुट्टी भी दी. उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार के साथ इस्पात दिग्गज लक्ष्मी एन मित्तल, भारती एयरटेल के प्रमुख सुनील भारती मित्तल, रिलायंस ग्रुप के प्रमुख अनिल अंबानी और आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला एवं उनकी बेटी अनन्या बिड़ला भगवान राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए.
अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस अवसर पर अपने सभी कर्मचारियों को छुट्टी दे दी. इसके अलावा कंपनी ने अपने परिसरों में स्थित एक दर्जन से अधिक मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन किया और अपने जियोटीवी मंच पर मंदिर के 360-डिग्री वर्चुअल दौरे की पेशकश भी की.
इसके साथ ही उन्होंने भारत की संस्कृति एवं साहित्य के बारे में शोध करने वाले 14 छात्रों को छात्रवृत्ति देने की भी घोषणा की.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए एस्सार कैपिटल के निदेशक प्रशांत रुइया भी अयोध्या पहुंचे. रुइया ने एक्स पर कहा, 'अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए श्रद्धा, आस्था और विश्वास के साथ शामिल होकर धन्य हूं. हमारे इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ जिसने हमारे सपनों, इच्छाओं, आशाओं और आकांक्षाओं में देश को फिर से एकजुट किया है.'
प्रौद्योगिकी समाधान मंच जोहो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीहर वेम्बू ने भी परिवार के साथ अयोध्या मंदिर की यात्रा की तस्वीरें पोस्ट कीं. वेम्बू ने कहा, 'अयोध्या में मेरी अम्मा जानकी और मेरे भाई कुमार और उनकी पत्नी अनु के साथ. अम्मा आजीवन भगवान श्री राम की भक्त रही हैं. यहां आकर बहुत सौभाग्यशाली हूं.'
ईजीमाईट्रिप के सह-संस्थापक और सीईओ निशांत पिट्टी ने मंदिर स्थल से की गई एक पोस्ट में कहा, 'राम लला प्राण प्रतिष्ठा के इस शुभ दिन पर, लाखों भारतीयों के दिल में एकता और उत्सव की भावना गूंजती है. भगवान राम हमारे जीवन को आनंद, शांति और समृद्धि से भर दें.'
ओयोरूम्स के संस्थापक एवं समूह सीईओ रितेश अग्रवाल भी भगवा रंग का कुर्ता पहने हुए एक्स पर लगातार सक्रिय दिखे. उन्होंने एक पोस्ट में कहा, 'यहां की ऊर्जा सभी पर संचारित हो रही है, यह वास्तव में ऐतिहासिक क्षण है.'
ये भी पढ़ें- मतभेद त्याग कर एकजुट रहें, क्योंकि राम राज्य आ रहा है : RSS प्रमुख मोहन भागवत
ये भी पढ़ें- श्रीराम जन्मभूमि मंदिर युगों-युगों तक सनातन संस्कृति का अद्वितीय प्रतीक रहेगा : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)