दिवाली तक उप्र की सभी सड़कें होंगी गड्ढा मुक्त, 275 करोड़ रुपये जारी: मंत्री

गौतम बुद्ध नगर जिले के प्रभारी मंत्री सिंह ने कहा कि उन्होंने हाल में सड़क मरम्मत कार्यों की समीक्षा के लिए राज्य के चार जिलों का दौरा किया और अगले कुछ दिनों में राज्य के अन्य स्थानों का दौरा फिर से शुरू करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि हम सड़कों की मरम्मत के लिए जोर शोर से काम कर रहे हैं.
नोएडा:

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने कहा है कि दिवाली तक राज्य की सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए निर्धारित धनराशि की पहली किस्त के रूप में 275 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर हाल में नवंबर के दूसरे सप्ताह तक पूरे प्रदेश में सड़क मरम्मत के निर्देश जारी किए हैं. सिंह ने कहा कि जारी किया गया धन सिर्फ पहली किस्त है और सड़क मरम्मत कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं है.

ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के मौके पर ‘पीटीआई-भाषा' से बातचीत में सिंह ने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि मानसून के मौसम में बारिश के दौरान सड़कें कैसे खराब हो जाती हैं. बारिश के दौरान सड़कें टूट जाती हैं. मानसून के दौरान सड़कों का गड्ढों से मुक्त होना असंभव है.''

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा, ‘‘हम सड़कों की मरम्मत के लिए जोर शोर से काम कर रहे हैं. हमने 275 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है. मैंने इस मिशन के लिए अपने विभाग के इंजीनियर और मुख्य इंजीनियर के साथ तीन दौर की बैठकें की हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘यह जारी की गई धनराशि की पहली किस्त है. आवश्यकता पड़ने पर और अधिक धनराशि जारी की जाएगी. बजट की कोई कमी नहीं है.''

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में गौतम बुद्ध नगर जिले के प्रभारी मंत्री सिंह ने कहा कि उन्होंने हाल में सड़क मरम्मत कार्यों की समीक्षा के लिए राज्य के चार जिलों का दौरा किया और अगले कुछ दिनों में राज्य के अन्य स्थानों का दौरा फिर से शुरू करेंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि दो प्रमुख कार्यक्रम-यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटोजीपी ग्रेटर नोएडा में आयोजित किए जा रहे हैं, इसलिए मैं यहां आया हूं. जब मैं यहां से मुक्त हो जाऊंगा, तो मैं अन्य जिलों का भी दौरा करूंगा.''

Advertisement

मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि हम अपनी टीम वर्क से लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. मुझे 100 प्रतिशत यकीन है कि पीडब्ल्यूडी विभाग मुख्यमंत्री की इस उम्मीद पर खरा उतरेगा कि दिवाली तक उत्तर प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएंगी.''
 

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article