बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियां कमीशन के जरिए पैसा कमाने के लिए सत्ता में आती हैं : जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक के 10 जिलों में पार्टी के दफ्तरों का उद्घाटन किया

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा.
कोप्पल (कर्नाटक):

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि बीजेपी को छोड़कर सभी दल अपने परिवारों की सेवा करने और कमीशन के माध्यम से कमाई के लिए सत्ता में आते हैं. कर्नाटक के 10 जिलों में बीजेपी के दफ्तरों का उद्घाटन करने के बाद नड्डा ने आरोप लगाया, “भाजपा को छोड़कर सभी राजनीतिक दल अपने परिवार के लिए काम करते हैं और कमीशन के जरिए कमाई करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई तक, भाजपा में हर कोई लोगों की सेवा करने और उनकी छवि और नियति बदलने के लिए दिन-रात मेहनत करता है.”

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस समुदायों को बांट रही है और विकास के बारे में कुछ नहीं जानती. बीजेपी प्रमुख ने कहा, “कांग्रेस को पता नहीं है कि विकास क्या होता है. वे सिर्फ एक ही बात जानते हैं - सत्ता में कैसे आना है, इसका उपयोग अपने उद्देश्य के लिए कैसे करना है और कमीशन के माध्यम से कमाई करना है. कांग्रेस इससे आगे नहीं सोच सकती.”

जेपी नड्डा ने कहा कि बोम्मई और उनके पूर्ववर्ती बीएस येदियुरप्पा (दोनों बीजेपी से) जैसे मुख्यमंत्रियों ने अपने द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताने के लिए अपना रिपोर्ट कार्ड रखा हुआ है जो कोई और नहीं कर सकता.

Advertisement

बीजेपी नेता ने कहा, “पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया यह नहीं बता सकते कि उनकी सरकार ने राज्य के लिए क्या किया, लेकिन हां, वह यह बता सकते हैं कि उन्होंने समाज में समुदायों को कैसे विभाजित किया.”

Advertisement

उन्होंने कहा कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जो 1951-52 से राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ काम कर रही है. इस संबंध में, उन्होंने बताया कि कैसे बीजेपी ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने, कश्मीर में जनसंघ नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान, गोवा के मुक्ति आंदोलन, शिमला समझौते के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन करने, श्रीनगर में लाल चौक पर तिरंगा फहराने और शाह बानो का मामला उठाने का काम किया है.

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष ने भारत जोड़ो यात्रा का उपहास उड़ाया और कथित रूप से भारत विरोधी नारे लगाने वालों का पक्ष लेने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की. उन्होंने कहा, “यह 'भारत जोड़ो यात्रा' नहीं है, बल्कि 'भारत तोड़ो यात्रा' है. यह प्रायश्चित यात्रा भी है क्योंकि उनके (राहुल गांधी के) पूर्वजों ने भारत को विभाजित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.”

Advertisement

उन्होंने प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर संविधान में अनुच्छेद 370 को शामिल करके शेष भारत से जम्मू-कश्मीर को अलग करने का आरोप लगाया, जिससे अशांत राज्य को विशेष दर्जा मिला. उनके मुताबिक, मोदी ने संविधान से प्रावधान को समाप्त करके इस भूल को सुधारा.

जेपी नड्डा ने कहा, “राहुल, आप जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जाते हो और उन लोगों के साथ खड़े होते हो जिन्होंने 'अफजल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं' जैसे नारे लगाए थे. अफजल गुरु भारतीय संसद पर हुए आतंकी हमले का सरगना था.”

जाहिर तौर पर जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार का संदर्भ देते हुए नड्डा ने आरोप लगाया कि 'भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशा अल्लाह' के नारे लगाने वाला शख्स कर्नाटक में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनके साथ घूम रहा था. बीजेपी नेता ने पूछा, “क्या ऐसे लोग भारत को जोड़ेंगे या नष्ट करेंगे?”

उन्होंने कहा कि बीजेपी 'तुष्टिकरण किसी का नहीं और सभी को न्याय' के सिद्धांत का पालन करती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य हर जिला मुख्यालय में पार्टी का कार्यालय खोलना है. उन्होंने कहा कि अब तक 296 कार्यालय हैं और 210 मार्च 2023 तक तैयार हो जाएंगे.

Featured Video Of The Day
Diabetes: क्या सही जीवनशैली है डायबिटीज का इलाज? | Hum Log | NDTV India
Topics mentioned in this article