बीजेपी ने नीतीश कुमार को दिया दूसरा झटका, JDU की दमन-दीव की पूरी इकाई BJP में शामिल

इससे पूर्व मणिपुर में JDU के 6 में से 5 विधायक बीजेपी में हुए शामिल हुए थे. सूत्रों के मुताबिक- मणिपुर में जेडीयू के विधायक ने पार्टी छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने का फैसला बीते दिनों बिहार में हुए राजनीतिक घटनाक्रम को ध्यान में रखकर किया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

जेडीयू की दमन दीव की पूरी इकाई बीजेपी में हुई शामिल

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दमन दीव की पूरी इकाई बीजेपी में शामिल
15 जिला सदस्य भी बीजेपी में शामिल
मणिपुर में भी 6 में से 5 विधायक हो गए थे बीजेपी में शामिल

बीजेपी ने जेडीयू को दूसरा झटका दिया है.  जेडीयू की दमन दीव की पूरी इकाई बीजेपी में शामिल हो गई है. 15 जिला पंचायत सदस्य भी बीजेपी में शामिल हो गए. इससे पहले मणिपुर में भी जेडीयू को बीजेपी ने झटका दिया था. मणिपुर में जेडीयू के पांच विधायक बीजेपी में शामिल  हो गए थे. बिहार में रिश्ता तोड़ने के बाद से बीजेपी जेडीयू को लगातार झटके दे रही है. इससे पूर्व मणिपुर में JDU के 6 में से 5 विधायक बीजेपी में हुए शामिल हुए थे. सूत्रों के मुताबिक- मणिपुर में जेडीयू के विधायक ने पार्टी छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने का फैसला बीते दिनों बिहार में हुए राजनीतिक घटनाक्रम को ध्यान में रखकर किया था.

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के एकमात्र विधायक भी कुछ दिनों पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे.

 ये विधायक बिहार में पार्टी के एनडीए गठबंधन से बाहर आने के फैसले से नाराज चल रहे थे. खास बात ये है कि मणिपुर में जेडीयू के विधायकों ने बीजेपी में शामिल होने का ये फैसला नीतीश कुमार के उस ऐलान के बाद किया है जिसमें उन्होंने मणिपुर में बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस लेने की बात कही थी. 

बता दें कि नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) ने कुछ दिन पहले ही मणिपुर में भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेने की बात कही थी. हालांकि बीजेपी सूत्रों ने कहा था कि इससे बीरेन सिंह सरकार को कोई खतरा नहीं है. वर्तमान में, 60 सीटों वाली विधानसभा में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को 55 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. इसमें जदयू के छह सदस्य शामिल हैं. यहां अगर पार्टी समर्थन वापस ले भी लेती है, तो यह सत्तारूढ़ गठबंधन की संख्या 48 होगी, जो बहुमत का आंकड़ा 31 से काफी ऊपर है. कहा जा रहा था कि पार्टी की मणिपुर इकाई की जदयू के राष्ट्रीय नेताओं के साथ आगामी 3-4 सितंबर को पटना में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान एक महत्वपूर्ण बैठक में इस पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है.

Topics mentioned in this article