यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान इंजन में आग की घटना के बाद इस इंजन वाले सभी बोइंग-777 विमानों को फिलहाल नहीं उड़ाने का फैसला किया गया.गौरतलब है कि अमेरिका के विमानन नियामक ‘फेडरल एविएशन रेगुलेटर्स ने पिछले सप्ताह हुई दुर्घटना के बाद यूनाइटेड एयरलाइंस को पिछले सप्ताह की घटना से संबंधित इंजनों वाले सभी बोइंग 777 विमानों की जांच करने को कहा है.
अमेरिका और भारत के बीच जंगी विमान F-15EX को लेकर बातचीत शुरू हुई : बोइंग
गत शनिवार को यूनाइटेड एयरलाइंस की एक उड़ान को डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी स्थिति में उतारना पड़ा था. इस घटना में उड़ान भरते ही विमान के दाहिने इंजन में विस्फोट हो गया था और इंजन के टुकड़े शहरभर में बिखर गए. विमान में प्रैट एंड व्हिटनी का इंजन लगा था. यूनाइटेड एयरलाइंस ने कहा कि वह फिलहाल अस्थाई तौर पर इन विमानों को सेवा से हटा रही है. बोइंग ने भी नियामक द्वारा जांच दल गठित किये जाने तक विमानों को सेवा से बाहर करने का सुझाव दिया है.