एअर इंडिया एक्सप्रेस के सिक लीव लेने वाले सभी कर्मचारी ड्यूटी पर लौटे; मंगलवार तक स्थिति सामान्य होने का दावा

एयरलाइन में कथित कुप्रबंधन के विरोध में केबिन क्रू के एक वर्ग की हड़ताल के कारण मंगलवार रात से सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी हुईं हैं. राष्ट्रीय राजधानी में मुख्य श्रम आयुक्त द्वारा बुलाई गई एक सुलह बैठक के बाद बृहस्पतिवार को हड़ताल वापस ले ली गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एयरलाइन में कथित कुप्रबंधन के विरोध में केबिन क्रू के एक वर्ग की हड़ताल के कारण मंगलवार रात से सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी हुईं हैं.
मुंबई:

एअर इंडिया एक्सप्रेस धीरे-धीरे अपनी उड़ानें बहाल कर रही है और नेटवर्क को स्थिर कर रही है. इसके एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि केबिन क्रू यूनियन ने इस बात पर जोर दिया कि बीमार होने की सूचना देने वाले सभी सदस्य ड्यूटी पर शामिल हो गए हैं. फिर भी रविवार को कम से कम 20 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं हैं. मंगलवार सुबह तक स्थिति पूरी तरह सामान्य होने की उम्मीद है. हालांकि, एअर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से इस पर अब तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है. आपको बता दें कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली यह एयरलाइन प्रतिदिन लगभग 380 सेवाएं संचालित करती है. 

एयरलाइन में कथित कुप्रबंधन के विरोध में केबिन क्रू के एक वर्ग की हड़ताल के कारण मंगलवार रात से सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी हुईं हैं. राष्ट्रीय राजधानी में मुख्य श्रम आयुक्त द्वारा बुलाई गई एक सुलह बैठक के बाद बृहस्पतिवार को हड़ताल वापस ले ली गई थी. इसके बदले कंपनी ने 25 केबिन क्रू को जारी किए गए टर्मिनेशन लेटर वापस ले लिए. बैठक में एयरलाइन और एअर इंडिया एक्सप्रेस कर्मचारी संघ (AIXEU) के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

रविवार को एक विज्ञप्ति में, यूनियन ने कहा कि बीमार होने की सूचना देने वाले सभी केबिन क्रू वापस आ गए हैं और "ऐसे में केबिन क्रू की ओर से कोई देरी नहीं हुई है." इसमें कहा गया है, "बीमार होने की सूचना देने वाले सभी केबिन क्रू सदस्य 11 मई, 2024 तक अपनी ड्यूटी पर शामिल हो गए हैं."

Advertisement

हालांकि, हाल ही में पेश किए गए कंपनी के शेड्यूलिंग सॉफ़्टवेयर में गड़बड़ी के कारण, यह अभी भी दिखा रहा है कि कर्मचारियों के बीमार होने की सूचना है. अधिकारी ने कहा कि उड़ानें धीरे-धीरे बहाल की जा रही हैं और मंगलवार सुबह तक नेटवर्क स्थिर होने की उम्मीद है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Nigeria Visit: PM ने नाइजीरिया में क्यों किया Bengal का जिक्र? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप?