अलकायदा का साउथ एशिया चीफ अफगानिस्तान में मारा गया, UP के संभल का था रहने वाला

दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने भी आसिम उमर को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एक केस में भगोड़ा घोषित किया हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
सूत्रों ने साथ ही बताया कि उसे 23 सितंबर को ढेर कर दिया गया.
नई दिल्ली:

आतंकी संगठन अलकायदा का साउथ एशिया चीफ आसिम उमर को पिछले महीने अफगानिस्तान में मार गिराया गया है. सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उमर अमेरिका-अफगान सेना के ज्वाइंट ऑपरेशन में मारा गया है. अलकायदा की साउथ एशिया ब्रांच की साल 2014 में स्थापना से ही उमर इसका प्रमुख है. सूत्रों ने साथ ही बताया कि उसे 23 सितंबर को ढेर कर दिया गया. 

बता दें, दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने भी आसिम उमर को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एक केस में भगोड़ा घोषित किया हुआ है. साल 2016 में अल कायदा इंडिया मॉड्यूल के कई आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पटियाला कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई थी. इस चार्जशीट में आसिम उमर उर्फ सनाउल हक़ का नाम भी था. उमर के मारे जाने के बाद से भारतीय एजेंसियां इंटरपोल के संपर्क में हैं. आसिम उमर उत्तर प्रदेश के संभल के दीपा सराय इलाके का रहने वाला था.

सरकार द्वारा आतंकी हमलों से निपटने के तरीके में ‘व्यापक बदलाव' आया : बालाकोट पर IAF प्रमुख

Advertisement

VIDEO: वायुसेना प्रमुख बोले- जरूरत पड़ने पर फिर होगा बालाकोट जैसा हमला

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor Special Briefing Day 4: Pakistan को कैसे मुंह तोड़ जवाब दे रहा भारत, सेना ने बताया
Topics mentioned in this article