यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में अखिलेश यादव, आज निकालेंगे ‘साइकिल मार्च’

वरिष्ठ समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्रा की जयंती के मौके पर यह साइकिल मार्च लखनऊ में सुबह करीब 10 बजे विक्रमादित्य मार्ग पर समाजवादी पार्टी ऑफिस से शुरू होकर गोमती नगर में जनेश्वर मिश्रा पार्क तक जाएगा.

Advertisement
Read Time: 5 mins
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को लखनऊ में करीब सात किलोमीटर तक साइकिल मार्च निकालेंगे. यह यूपी चुनावों से पहले उनका पहला साइकिल मार्च होगा. वरिष्ठ समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्रा की जयंती के मौके पर यह साइकिल मार्च लखनऊ में सुबह करीब 10 बजे विक्रमादित्य मार्ग पर समाजवादी पार्टी ऑफिस से शुरू होकर गोमती नगर में जनेश्वर मिश्रा पार्क तक जाएगा. वहां अखिलेश यादव जनेश्वर मिश्रा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.

जनेश्वर मिश्रा मुलायम सिंह के पुराने सहयोगी थे. वह लोकसभा और राज्यसभा दोनों में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. अखिलेश यादव ने अपनी हुकूमत में लखनऊ के गोमती नगर इलाके में समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र के नाम से 376 एकड़ में यह पार्क बनवाया है, जिसमें एक विशाल झील है और तमाम औषधीय गुणों वाले पेड़ों के बाग लगाए गए हैं.

Featured Video Of The Day
Student Protest: Chhattisgarh में सड़कों पर उतारे हज़ारों युवा, Jobs की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन, मुंडवाए बाल